जांच के नाम पर हो रहे शोषण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

जागरण संवाददाता उरई बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी स्ववित्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:45 PM (IST)
जांच के नाम पर हो रहे शोषण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
जांच के नाम पर हो रहे शोषण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

जागरण संवाददाता, उरई : बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी स्ववित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन की बैठक आशीष मिश्रा चमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कहा गया कि शासन द्वारा स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों की अनैतिक ढंग से जांच करवायी जा रही है। इसके माध्यम से उत्पीड़न हो रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन भेजकर समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। मजबूरी में वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधकों को ताला बंदी करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मान्यता की जांच शासन को करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि यह मान्यता केंद्र सरकार ने दी है लेकिन इन सबसे अधिकारियों को कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वैसे भी आठ महीने से विद्यालय बंद हैं। शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। जिसके चलते प्रबंधक शिक्षकों को वेतन तक नहीं दे पा रहे हैं। अनावश्यक रूप से किये जा रहे उत्पीड़न को बंद किया जाये। इस दौरान रजत द्विवेदी, शैलेंद्र सोनी, प्रमोद तिवारी, गौरव द्विवेदी, सुनील शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी