राजस्व वसूली में शिथिलता पर कार्रवाई की चेतावनी

जागरण संवाददाता उरई करकरेत्तर की बैठक बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 07:10 PM (IST)
राजस्व वसूली में शिथिलता पर कार्रवाई की चेतावनी
राजस्व वसूली में शिथिलता पर कार्रवाई की चेतावनी

जागरण संवाददाता, उरई : करकरेत्तर की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें विभागवार राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। शिथिलता बरतने वाले विभागों को डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि सुधार लाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम डॉ मन्नान अख्तर ने व्यापार कर, स्टांप एवं निबंधन, परिवहन, वन विभाग की वसूली कम पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी प्रगति को बढ़ाएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अगली बैठक में स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों की स्थिति भी बेहतर नहीं पाई गई। डीएम ने कहा कि किसी तरह की लापरवाही को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर एडीएम प्रमिल कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी केपी यादव, एआरटीओ मनोज कुमार सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी