गांवों तक विहिप को बनाना होगा मजबूत

जागरण संवाददाता उरई विश्व हिदू परिषद की विभागीय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 08:24 PM (IST)
गांवों तक विहिप को बनाना होगा मजबूत
गांवों तक विहिप को बनाना होगा मजबूत

जागरण संवाददाता, उरई : विश्व हिदू परिषद की विभागीय बैठक मंगलवार को राधा पैलेस में हुई। इसमें संगठन को गांवों तक मजबूत बनाने का आह्वान किया गया। कहा गया कि भाई चारे को और अधिक मजबूती देनी होगी।

प्रांतीय संगठन मंत्री मधुराम जी ने कहा कि संगठन का विस्तार करना अनिवार्य हो गया है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह जरूरी है। देश आज कठिन चुनौतियों का सामना कर रहा है। इनसे निपटने का एक ही तरीका है कि हम आपसी भाईचारे को प्रगाढ़ कर मिलजुल कर सामना करें। विभागीय पदाधिकारी तेज प्रताप ने कहा कि हर कार्यकर्ता संकल्प ले कि गांव स्तर तक संगठन को हर हाल में खड़ा करना है। इससे ही संगठन का मुख्य उद्देश्य पूरा हो पाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाष्कर अवस्थी, मनोज गुप्ता, जयदीप त्रिपाठी, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, मोनू पंडित, बलबीर सिंह, सुधीर शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी