सौभाग्य योजना के तहत लें विद्युत कनेक्शन

संस,कालपी : बुधवार को तहसील सभा कक्ष में चारागाह, खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 11:43 PM (IST)
सौभाग्य योजना के तहत लें विद्युत कनेक्शन
सौभाग्य योजना के तहत लें विद्युत कनेक्शन

संस,कालपी : बुधवार को तहसील सभा कक्ष में चारागाह, खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने तथा सौभाग्य योजना आदि के संबंध में एसडीएम ने बैठक ली। जिसमें क्षेत्र के प्रधान व बीडीओ मौजूद रहे।

एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने गांवों में चारागाह, खेल मैदान तथा सार्वजनिक स्थलों की अतिक्रमण को लेकर को हाल जाना और ग्राम प्रधानों से सुझाव लिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों तथा लेखपालों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे स्थलों से तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन निश्शुल्क करवाने में ग्राम प्रधान से सहयोग की बात कही। इस दौरान संदीप कुमार गुप्ता, लेखपाल रणविजय ¨सह, प्रमोद दुबे, शिवकुमार, हरेंद्र ¨सह, परमानंद कुशवाहा, रामउजागर यादव, चंद्रपाल, बबलू महाराज, हरीबाबू, सोनेलाल, शिवबालक ¨सह यादव, कुवंर बहादुर आदि कदौरा व महेबा के अधिकांश ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

कोंच संवाद सहयोगी के अनुसार एसडीएम गुलाब ¨सह ने बैठक लेते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों और चरागाहों को कब्जा मुक्त करा उन्हें विकसित किया जाए। शासन की मंशा है कि प्रत्येक गांव में खेल मैदान और चरागाह हों, इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत के कर्मचारी जल्द से जल्द खेल मैदान चरागाहों को विकसित करें। ग्राम भैपता के चरागाह पर ग्रामीणों का कब्जा बताया गया। कई गांव के खेल मैदानों पर सरकारी इमारतें बनी बताई गईं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही वहां से पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटवाएं। इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए शिव प्रसाद वर्मा, तहसीलदार भूपाल ¨सह, बीडीओ सत्ती दीन वर्मा, पीसी वर्मा, नरेश चंद्र दुबे, वीर ¨सह यादव, सुरेश कुमार, पवन सहित नदीगांव एव कोंच विकाश खंडों की ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी