जर्जर एचटी लाइन का तार टूटा, किसानों की मेहनत हुई राख

संवाद सूत्र माधौगढ़ बिजली विभाग की अनदेखी अन्नदाताओं पर भारी पड़ना शुरू हो गई है। गर्मी क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 06:27 AM (IST)
जर्जर एचटी लाइन का तार टूटा, किसानों की मेहनत हुई राख
जर्जर एचटी लाइन का तार टूटा, किसानों की मेहनत हुई राख

संवाद सूत्र, माधौगढ़ : बिजली विभाग की अनदेखी अन्नदाताओं पर भारी पड़ना शुरू हो गई है। गर्मी की शुरुआत होते ही आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। किसानों के लिए सबसे बड़ा खतरा बिजली विभाग के जर्जर तार साबित हो रहे हैं। तारों के टूटने से खेतों में लगी फसल पल भर में राख हो रही है। गोहन में 11हजार वोल्ट का तार टूटने से गेहूं की फसल में आग लग गई। धुआं और लपटें देख ग्रामीण पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। तब तक दो बीघा खेत की फसल राख हो गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों के ऊपर से ही बिजली के तार निकले हुए हैं। कहीं-कहीं इतने नीचे हैं कि किसानों का हाथ छूने का डर रहता है। लंबे समय से पड़े तार अब जर्जर हो चुके हैं। तेज हवा चलते ही आपस में टकराने लगते हैं और टूटकर खेत में गिर जाते हैं। गोहन में सुबह लगभग 11 बजे एचटी लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक मेहनत राख हो चुकी थी। गोहन निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र गुरवचन सिंह ने बताया कि आग से लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी