सभासद व उसके परिजनों पर छेड़खानी का मुकदमा

संवाद सहयोगी, कालपी : किशोरी को जबरन परेशान के आरोप में सभासद व उसके पुत्रों के विरुद्ध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:03 PM (IST)
सभासद व उसके परिजनों पर छेड़खानी का मुकदमा
सभासद व उसके परिजनों पर छेड़खानी का मुकदमा

संवाद सहयोगी, कालपी : किशोरी को जबरन परेशान के आरोप में सभासद व उसके पुत्रों के विरुद्ध छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि अभी किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

नगर के एक मोहल्ले की नाबालिग किशोरी के पिता ने एसपी डा. अर¨वद चतुर्वेदी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके मोहल्ले की सभासद, उसका पति पूर्व सभासद व दो बेटे जबरन मेरी बेटी को परेशान कर रहे हैं। सभासद मेरी बेटी की जबरन शादी अपने बेटे ताहिर से कराना चाहते हैं। उक्त लोगों की वजह से उसकी बेटी का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। 16 सितंबर को मेरी बेटी सुबह 7 बजे जब घर से पढ़ने के लिए निकली तो ताहिर ने उसका हाथ पकड़ लिया व जबरन खींच के ले जाने लगा। बेटी के शोर मचाने पर मोहल्ले वालों ने बचाया। इसके बाद ताहिर उसका भाई जाकिर मां शहरून निशा सभासद व पति नूरहसन पूर्व सभासद एक राय होकर घर में घुस आए व मारपीट करते हुए बेटी को जबरन खींच के ले जाने लगे। बड़ी मुश्किल से बेटी को बचाया जा सका। कोतवाली में शिकायत की पर सभासद के प्रभाव के चलते पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद पीडित के पिता ने एसपी से मामले की शिकायत की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मिर्जामंडी वार्ड की सभासद शहरून निशा, उसके पति पूर्व सभासद नूर हसन, बेटे ताहिर, जाकिर के खिलाफ छेड़खानी, घर में घुसकर मारपीट करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी