एचआईवी संक्रमित माताओं को दी गई सुरक्षा किट

जागरण संवाददाता उरई प्लान इंडिया के सहयोग से म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:15 PM (IST)
एचआईवी संक्रमित माताओं को दी गई सुरक्षा किट
एचआईवी संक्रमित माताओं को दी गई सुरक्षा किट

जागरण संवाददाता, उरई : प्लान इंडिया के सहयोग से ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड की ओर से एचआईवी पीड़ित गर्भवती को पोषण और सेफ्टी किट जिला क्षय रोग अस्पताल में वितरित की गई। किट का वितरण जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता बनौधा ने किया। उन्होंने सुरक्षा किट वितरित करते हुए कहा कि माताएं बच्चे का समय-समय पर एचआईवी जांच कराती रहें, ताकि संक्रमण से रोकथाम के लिए उन्हें जो टीका व दवा दी जाती है वह नियमानुसार दी जाती रहे।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुग्रीव बाबू ने कहा कि इन संस्थाओं द्वारा जो एचआईवी संक्रमित महिलाओं को सुरक्षा किट वितरित की जा रही है। वह उनके लिए इस कोरोना काल में मददगार साबित होगी। ममता संस्था के परियोजना अधिकारी पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि अक्टूबर 2019 से जुलाई 2020 के बीच जिन एचआईवी संक्रमित महिलाओं का प्रसव हुआ है। ऐसी महिलाओं को संस्था द्वारा चिह्नित किया गया था। इन महिलाओं को गुरुवार को सुरक्षा किट दी गई। इस दौरान डॉ. एसके पाल, शहनवाज खान, नुरुल हुदा, सुरजीत सिंह, संजय अग्रवाल, आलोक मिश्रा, परामर्शदाता आदर्श कुमारी, राजीव उपाध्याय आदि मौजूद रहे। सुरक्षा किट में यह सामग्री शामिल

पोषण किट में चावल पांच किलो, आटा 15 किलो, अरहर की दाल तीन किलो, वनस्पति तेल दो किलो, नमक दो किलो, शक्कर दो किलो, दो बड़े पैकेट बिस्किट, आधा किलो चाय, चार माचिस डिब्बी तथा सेफ्टी में पांच फेस मास्क, दो हैंडवॉश आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी