क्रिकेट टूर्नामेंट में राजेपुरा की जीत रही विजयी

संवाद सहयोगी कालपी खेल से लोगों में सद्भावना बढ़ती है और युवाओं का शारीरिक विकास हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:51 PM (IST)
क्रिकेट टूर्नामेंट में राजेपुरा की जीत रही विजयी
क्रिकेट टूर्नामेंट में राजेपुरा की जीत रही विजयी

संवाद सहयोगी, कालपी : खेल से लोगों में सद्भावना बढ़ती है और युवाओं का शारीरिक विकास होता इसलिए ऐसी प्रतियोगिताएं होना समाज के हित में हैं।

यह बात गुरुवार को नगर की नई बस्ती में केजीएल क्रिकेट प्रीमियर लीग के शुभारंभ पर पूर्व पालिकाध्यक्ष कमर अहमद ने कही। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में खिलाड़ी अपने देश गांव गली माता पिता सभी का नाम रोशन करते हैं। युवाओं की पहली पसंद क्रिकेट है वहीं विशिष्ट अतिथि समाजवादी नेता पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण खेल को लेकर सपा सरकार ने गली क्रिकेट शुरू किया था। सरकार बनने के बाद सपा पुन: खेल को बढ़ावा देगी। इसके बाद पहला मैच मंगरौल व कालपी की राजेपुरा टीम के बीच खेला गया। जिसमें मंगरौल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 151 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कालपी राजेपुरा की टीम 10 ओवरों में ही मैच जीत लिया।

chat bot
आपका साथी