उगाही के लिए काटी जाती विद्युत लाइन

संवाद सहयोगी जालौन बिजली कर्मचारी द्वारा पैसा कमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:32 PM (IST)
उगाही के लिए काटी जाती विद्युत लाइन
उगाही के लिए काटी जाती विद्युत लाइन

संवाद सहयोगी, जालौन : बिजली कर्मचारी द्वारा पैसा कमाने के लिए बिजली काट दी जाती है तथा जब तक पैसा नहीं मिल जाता, तब तक नहीं जोड़ी जाती है। बिजली कर्मचारी की कार्य प्रणाली से 6 गांवों के लोग परेशान हैं।

विकास खंड के ग्राम वीरपुरा, मकरंदपुरा, शहजादपुरा, नैनपुरा आदि गांवों की बिजली आपूर्ति कुकरगांव से होती है। कुकरगांव से निकली लाइन में लाइनमेन प्रतिदिन फाल्ट कर देते हैं जिससे इन गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है। बिजली आपूर्ति ठीक न होने के कारण इन गांवों के किसान सिचाई नहीं कर पा रहे हैं। किसान मोहित निरंजन, राहुल निरंजन, आशीष निरंजन, राजेश श्रीवास्तव, रामदास कुशवाहा, मनोज कुमार, ज्योति प्रकाश, ओम प्रकाश, शोहराम दोहरे, कमलेश पाठक, मंगल सिंह कहते हैं कि लाइन पैसा कमाने के चक्कर में लाइन काट दी जाती है और लाइन को जोड़ने के लिए 150 से 200 रूपए ले लिये जाते हैं।

chat bot
आपका साथी