बर्ड फ्लू के मद्देनजर सावधानी बरतें पोल्ट्री फार्म मालिक

संवाद सूत्र कदौरा शासन के निर्देश पर सोमवार को पशु चिकित्साधिकारी की अगुवाई में क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 06:58 PM (IST)
बर्ड फ्लू के मद्देनजर सावधानी बरतें पोल्ट्री फार्म मालिक
बर्ड फ्लू के मद्देनजर सावधानी बरतें पोल्ट्री फार्म मालिक

संवाद सूत्र, कदौरा : शासन के निर्देश पर सोमवार को पशु चिकित्साधिकारी की अगुवाई में क्षेत्र के मदरालालपुर में संचालित पोल्ट्री फॉर्म का निरीक्षण कर बचाव के बारे में बताया गया । पक्षियों को कैसे संक्रमण से बचाया जाए इसकी भी जानकारी दी गई।

पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विपिन सचान ने बताया कि प्रदेश भर में बर्ड फ्लू के हालातों के मद्देनजर सावधानी बरती जा रही है। ताकि इसको फैलने से पूर्व ही बचाव के कारगर तरीके अपनाए जा सकें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के मदरा लालपुर में दो पोल्ट्री फार्म हैं जिनमें 460 मुर्गा व 3 सौ चूजे हैं जो अभी स्वस्थ हैं। जिनको ढक कर रखने के निर्देश दिए ताकि कोई पक्षी अंदर न आ सके। पोल्ट्री फार्म के आसपास चूना आदि डलवा दें। बाहरी व्यक्तियों को अंदर न जाने दें। संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि दो दिन के अंदर पोल्ट्री फार्म को बंद कर दें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर फार्म में किसी पक्षी की मौत हो तो तुरंत सूचित करें जिससे किसी भी आपदा से समय रहते निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर पोल्ट्री फार्म में बीमारी फैलती है तो सभी पक्षियों को नमूने लेने के बाद हटा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी