बैंक लूट की घटना में अंधेरे में तीर मार रही पुलिस

जागरण संवाददाता, उरई : सैंट्रल बैंक की शाखा लूट की दुस्साहसिक वारदात में पुलिस की तहक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Aug 2017 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 09 Aug 2017 06:59 PM (IST)
बैंक लूट की घटना में अंधेरे में तीर मार रही पुलिस
बैंक लूट की घटना में अंधेरे में तीर मार रही पुलिस

जागरण संवाददाता, उरई : सैंट्रल बैंक की शाखा लूट की दुस्साहसिक वारदात में पुलिस की तहकीकात अंजाम तक पहुंचती नहीं दिख रही है। बीस दिन की जांच के बाद भी पुलिस के पास एक भी मजबूत सुराग नहीं है। जिसके सहारे घटना के खुलासे की उम्मीद की जा सके। अंधेरे में तीर मारने ज्यादा पुलिस कुछ नहीं कर पायी। बैंक लूट के खुलासे में नाकाम रहने जांच में लगी पुलिस की टीमों की फजीहत हो रही है।

21 जुलाई को दुस्साहसिक बदमाशों ने सैंट्रल बैंक की शाखा में घुसकर लूट की थी। शुरूआत में पुलिस ने जांच में काफी तेजी दिखाई। कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। एक बार लगा कि जल्द लुटेरों तक पुलिस पहुंच जाएगी, लेकिन बाद में फिर पुलिस लाइन से भटक गई। बैंक के एक कर्मचारी को ही संदेह के दायरे में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरूआत की थी। परंतु बाद दूसरे ¨बदुओं पर ध्यान नहीं दिया गया। अब बीस दिन गुजर चुके हैं और पुलिस की जांच एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है। पेशेवर बदमाशों पर शिकंजा कसने के बाद अब पुलिस को लग रहा है कि घटना में नए बदमाशों को हाथ हो सकता है। लिहाजा कालेज में आने जाने वाले संदिग्धों को अब पुलिस चिन्हित कर उनसे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। दो लोग फिलहाल पुलिस के हिरासत में हैं जिनसे पूछताछ का जा रही है। कोतवाली पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी इस मामले की जांच में लगी हुई है।

chat bot
आपका साथी