ड्राई रन को लेकर जिला अस्पताल के अधिकारी दिखे बेपरवाह

जागरण संवाददाता उरई जिला प्रशासन कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बेहद ही सतर्क है। समय को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 07:12 PM (IST)
ड्राई रन को लेकर जिला अस्पताल के अधिकारी दिखे बेपरवाह
ड्राई रन को लेकर जिला अस्पताल के अधिकारी दिखे बेपरवाह

जागरण संवाददाता, उरई : जिला प्रशासन कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बेहद ही सतर्क है। समय को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन जिला अस्पताल के अधिकारी वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। मंगलवार को ड्राई रन होना था। लेकिन दोपहर दो बजे तक काफी कर्मचारियों को पता ही नहीं था कि उनकी कोविड में ड्यूटी भी लगी है।

जिला अस्पताल में ड्राई रन के लिए चार वार वार्ड को तैयार किया गया। जिसमें अस्पताल के स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाना था। लेकिन दोपहर दो बजे तक स्टाफ को पता ही नहीं था कि उनकी ड्यूटी भी लगी है। अचानक से स्टाफ को बुलाया जाता है और ड्यूटी करने के लिए कह दिया। इस कारण अस्पताल के कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिली। इन सब बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर्मचारियों को पहले कोविड को लेकर ट्रेनिग और जानकारी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई। जिसकी वजह से स्टाफ के लोग परेशान हो रहे थे। सीएमएस डॉ. एके सक्सेना ने बताया कि जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को समय रहते दूर कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी