स्कूलों में दूसरे दिन बढ़ी विद्यार्थियों की संख्या

ालौन कोरोना संक्रमण के सात माह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 07:29 PM (IST)
स्कूलों में दूसरे दिन बढ़ी विद्यार्थियों की संख्या
स्कूलों में दूसरे दिन बढ़ी विद्यार्थियों की संख्या

संवाद सहयोगी, जालौन : कोरोना संक्रमण के सात माह बाद खुले कालेजों में छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि हो रही है। सोमवार से खुले कालेज में प्रथम दिन अधिकांश कालेजों में कक्षाएं नहीं चली थी। दूसरे दिन छात्रों की उपस्थिति में बढ़ोतरी हुई तथा कालेजों में कक्षाएं शुरू हो गयी है।

नगर में संचालित इंटर कालेज में मंगलवार को 2 पालियों में कक्षाओं का संचालन हुआ। प्रथम पाली में कक्षा 9 व 10 की कक्षा तथा अपरान्ह 11 व 12 कक्षाएं संचालित हुई। शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए कक्षाएं संचालित करायी जा रही है। शारीरिक दूरी का पालन होने के कारण बड़े कमरों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को बोलने व बच्चों को सुनने में दिक्कत हो रही है। मंगलवार को महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज, जालौन बालिका इंटर कॉलेज, आनंदीबाई हर्षे सरस्वती बालिका विद्यालय, कन्हैयालाल मैमोरियल बाल विद्या मंदिर, एमएलबी इंटर कॉलेज, एसबीडीएम इंटर कॉलेज में भी कक्षाएं शुरू हो गयी हैं तथा प्रबंधन तंत्र द्वारा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे पढ़ाई के साथ-साथ फीस जमा हो सके।

chat bot
आपका साथी