दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला

संवाद सहयोगी कोंच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 May 2022 04:02 AM (IST) Updated:Sun, 15 May 2022 04:02 AM (IST)
दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला
दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला

दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला

संवाद सहयोगी, कोंच : इटावा के मोहल्ला श्याम नगर निवासी महिला को पति और अन्य ससुरालीजन ने घर से निकाल दिया। वह अपने पिता से दहेज में कार नहीं दिलवा पाई थी। अब महिला अपने पिता के घर मोहल्ला गोखले नगर में रह रही है। पुलिस में महिला की शिकायत पर पति सहित तीन के विरुद्ध दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मोहल्ला गोखले नगर निवासी घनश्याम राठौर ने अपनी पुत्री गीता राठौर का विवाह इटावा के मोहल्ला श्याम नगर निवासी सचिन राठौर से किया था। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज के रूप में तीन लाख रुपये की मांग कर महिला को प्रताड़ित करते रहे। मजबूर होकर महिला के पिता ने तीन लाख रुपये किस्तों में ससुरालीजन के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। रुपये पाने के लिए ससुराल पक्ष कार की मांग करने लगा। जब उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई तो आरोपितों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला अब अपने पिता के घर रह रही है। पुलिस ने आरोपित मुन्नी लाल, शकुंतला एवं सचिन राठौर निवासी श्याम नगर इटावा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी