अनुपस्थित मिले कई शिक्षक, मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता उरई जिला बेसिक शिक्षा अधिकार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:20 PM (IST)
अनुपस्थित मिले कई शिक्षक, मांगा स्पष्टीकरण
अनुपस्थित मिले कई शिक्षक, मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, उरई : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षण व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्कूलों का औचक निरीक्षण किया तो लापरवाही उजागर होकर सामने आ गई। कई शिक्षक बिना सूचना के गैरहाजिर मिले। इस पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही लगभग दस अध्यापकों को वेतन भी काट दिया।

बीएसए प्रेमचंद यादव प्राथमिक विद्यालय चतेला पहुंचे तो स्कूल में सहायक अध्यापिका साहिदा परवीन अनुपस्थित थीं। पाठ्य पुस्तकों व ड्रेस का वितरण नहीं पाया गया। इस पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जतायी। उच्च प्राथमिक विद्यालय चतेला में स्टाफ उपस्थित था। कायाकल्प योजना के अंतर्गत कोई कार्य नहीं कराया गया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय पंडौरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर, प्रथमिक विद्यालय सिजहरा सहित 10 विद्यालय देखे। जिनमें कई शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये जिस पर बीएसए ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही 10 अध्यापकों का वेतन भी काट दिया है।

chat bot
आपका साथी