महंगाई से कृषि यंत्रों के भाड़े में हुई कई गुना वृद्धि

जालौन 26 जून। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुवे में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 11:34 PM (IST)
महंगाई से कृषि यंत्रों के भाड़े में हुई कई गुना वृद्धि
महंगाई से कृषि यंत्रों के भाड़े में हुई कई गुना वृद्धि

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : सपा के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कहा गया कि भाजपा सरकार में मंहगाई चरम पर है। जिससे किसान, व्यापारी, दुकानदार परेशान हैं।

एसडीएम शालिकराम को दिए ज्ञापन में कहा गया कि डीजल, पेट्रोल के दामों में लगातार बढोतरी हो रही है। जिससे कृषि यंत्रों का भाड़ा कई गुना बढ़ जाने से किसान परेशान हैं। कानपुर के शेल्टर होम में बालिकाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। सरकारी मशीनरी पूरी तरह से असंवेदनशील हो गई है। जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध करने वालों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है। महंगी बिजली दरों को लागू कर बिल वसूला जा रहा है। राजकुमार प्रजापति, विक्रम यादव, मुन्नीलाल, जितेंद्र यादव, नाथूराम, जंगबहादुर, सतेंद्र, उम्मेद सिंह, अनूप कुमार, तेज पाल, आशुतोष चतुर्वेदी, सुखवीर यादव, रोहित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी