सरकारी धन से आय के स्त्रोत बढ़ाएं समूह की महिलाएं

संवाद सूत्र रामपुरा सरकारी धन को लेकर उसका सदुपयोग करें ताकि स्वयं आत्मनिर्भर बनकर आय के स्त्रोत बढ़ाएं। उक्त बात सोमवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण समारोह में बीडीओ संदीप यादव ने कहीं। उन्होंने महिलाओं को समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाए तथा कहा सरकारी धन लेकर उसका सदुपयोग करें। शिविर में मौजूद इंडियन बैंक रामपुरा के शाखा प्रबंधक रामप्रवेश कुमार ने महिलाओं को प्रेरित किया कि समूहों के गठन को आगे बढ़ना है बैंक आपके साथ है। एडीओ आईएसबी जगदंबा प्रसाद ने बताया कि इंडियन बैंक से 16 ऊमरी से 12 शेखपुरा अहीर से व जगम्मनपुर से 1-1 आर्यावर्त बैंक से 3 समूहों की सीसीएल जारी की गई है। जगम्मनपुर की 11 महिलाओं को एक-एक लाख रुपए के ऋण वितरण कर उनको पासबुक जारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 09:25 PM (IST)
सरकारी धन से आय के स्त्रोत बढ़ाएं समूह की महिलाएं
सरकारी धन से आय के स्त्रोत बढ़ाएं समूह की महिलाएं

संवाद सूत्र, रामपुरा : सरकारी धन को लेकर उसका सदुपयोग करें ताकि स्वयं आत्मनिर्भर बनकर आय के स्त्रोत बढ़ाएं। उक्त बात सोमवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण समारोह में बीडीओ संदीप यादव ने कहीं।

उन्होंने महिलाओं को समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाए तथा कहा सरकारी धन लेकर उसका सदुपयोग करें। शिविर में मौजूद इंडियन बैंक रामपुरा के शाखा प्रबंधक रामप्रवेश कुमार ने महिलाओं को प्रेरित किया कि समूहों के गठन को आगे बढ़ना है बैंक आपके साथ है। एडीओ आईएसबी जगदंबा प्रसाद ने बताया कि इंडियन बैंक से 16, ऊमरी से 12, शेखपुरा अहीर से व जगम्मनपुर से 1-1, आर्यावर्त बैंक से 3 समूहों की सीसीएल जारी की गई है। जगम्मनपुर की 11 महिलाओं को एक-एक लाख रुपए के ऋण वितरण कर उनको पासबुक जारी की गई। ब्लॉक डायरेक्टर पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के 60 समूहों की 180 महिलाओं को उक्त योजना से लाभान्वित किया गया। जिसमें ग्राम टीहर, जगम्मनपुर, हिम्मतपुर, धर्मपुरा जागीर, जाजेपुरा, पचोखरा, नावर, बहादुरपुर आदि गांवों की महिलाओं द्वारा सहभागिता की गई। इस मौके पर ऊमरी इंडियन बैंक के प्रबंधक अक्षत जिदल, कर्मवीर सिंह उपस्थित रहे।

कदौरा : विकास खंड कार्यालय में सीसीएल के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण वितरण के लिए बैठक का आयोजन डीडीओ मिथलेश सचान की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें छह बैंकों आर्यावर्त बैंक परासन, आटा, उसरगांव, कदौरा व इंडियन बैंक कालपी, स्टेट बैंक आटा के बैंक मैनेजर ही मौजूद रहे। जिन्होंने एक-एक लाख रुपए के सीसीएल महिलाओं को सौंपे। इस दौरान बीडीओ अतिरंजन सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी