कोंच में रुपयों के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिग, पांच जख्मी

लूट की घटना के बाद संदिग्धों की ली तलाशी संवाद सहयोगी कालपी ग्राहकों के साथ चोरी लूट की वारदातों को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस ने बैंकों के आस पास चेकिग अभियान चलाया। जहां पर घूमते मिले लोगों से पूछताछ की गई तथा संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। ज्ञात हो बीते शुक्रवार को सेवानिवृत्त दरोगा रामशंकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:27 AM (IST)
कोंच में रुपयों के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिग, पांच जख्मी
कोंच में रुपयों के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिग, पांच जख्मी

संवाद सहयोगी, कोंच : कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर मोहल्ले में रविवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी चलीं। रुपयों को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट के दौरान ताबड़तोड़ हवाई फायरिग भी की गई। मारपीट में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। खास बात यह कि दोनों ही पक्षों के मुख्य आरोपित ऐसे लोग हैं, जिन पर पहले से लूट और मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। वारंटी होने के बाद भी पुलिस ने आज तक गिरफ्तारी नहीं की थी। पुलिस की यह कार्यशैली चर्चा का विषय बनी हुई है। अब पुलिस का दावा है कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मोहल्ला तिलक नगर निवासी राहुल यादव चचेरे भाई शिवा यादव के साथ खेत की रखवाली कर रविवार देर रात घर वापस आ रहा था। तभी केला देवी मंदिर के पास मोहल्ले के ही प्रदीप यादव, मोहित यादव से आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते विवाद शुरू हो गया। इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। जानकारी मिलते ही जुट गए दोनों पक्षों के लोग, तमंचे से चलाईं गोलियां

मारपीट की जानकारी होते ही दोनों ही पक्ष के घरों के लोग पहुंच गए। दोनों ओर से लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी भी चल गई। स्थानीय लोग बताते हैं कि हवाई फायरिग कर दहशत फैलाई गई। दोनों पक्षों में मारपीट में लाडली देवी, मूलचंद्र उर्फ मुले यादव, प्रदीप यादव, गंभीर रूप से घायल हो गए। रात में ही पहुंचे एएसपी

सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. अवधेश सिंह रात में ही मौके पर पहुंचे। आश्चर्य की बात यह रही कि आरोपित राहुल यादव, शिवा यादव कोतवाली में दर्ज पुराने मुकदमों में आरोपित हैं और उनके खिलाफ वारंट भी जारी है। दोनों ओर से मुकदमा दर्ज

प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर पर आरोपितों प्रदीप, मोहित, रोहित, नीरज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित राहुल यादव और शिवा यादव को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी