एटीएम का कोड पूछकर 70 हजार रुपये किए पार

के साथ प्रतिभाग कराने का कार्य करेंगे। डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पचास एनसीसी कैडेट को सर्वोदय इंटर कालेज ध्वजा रोहण के समय भेजने की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा मुकेश बाबू सक्सेना जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं गाइड आयुक्त व्यंजना सिंह अपने 25 स्काउट एवं 25 गाइड्स के साथ ध्वजारोहण समारोह व रैली में सहभागिता कराना सुनिश्चित करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:10 AM (IST)
एटीएम का कोड पूछकर 70 हजार रुपये किए पार
एटीएम का कोड पूछकर 70 हजार रुपये किए पार

जागरण संवाददाता, उरई : जिले के ग्राम बिनौरा वैध निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल किसी ने कॉल की। इसके बाद उसने खुद को बैंक अधिकारी बताया और बातों में उलझाकर बैंक खाते एवं एटीएम की डिटेल हासिल कर ली। बाद में खाते से 70 हजार रुपये पार कर दिए।

ग्राम बिनौरा वैध निवासी चंद्रशेखर के अनुसार उनके मोबाइल फोन पर अनजान की कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया। वह बैंक अकाउंट व एटीएम से जुड़ी जो भी जानकारी कॉलर पूछता गया चंद्रशेखर जानकारी देते रहे। कुछ ही देर बाद उसके अकाउंट से 70 हजार रुपये निकल गए। इस पर वह सन्न रह गया। उसने बैंक में सूचना देने के बाद पुलिस को भी तहरीर दी। पूरी डिटेल चंद्रशेखर ने खुद ही फोन करने वाले को दी थी, लिहाजा बैंक अधिकारियों ने ठगी के लिए उसी को दोषी करार दिया। हालांकि पुलिस ने चंद्रशेखर की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी