सुढ़ार गांव की मुख्य सड़क उखड़ी, विधायक से शिकायत

संवाद सहयोगी जालौन विकास खंड के ग्राम सुढ़ार तक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:35 PM (IST)
सुढ़ार गांव की मुख्य सड़क उखड़ी, विधायक से शिकायत
सुढ़ार गांव की मुख्य सड़क उखड़ी, विधायक से शिकायत

संवाद सहयोगी, जालौन : विकास खंड के ग्राम सुढ़ार तक जाने वाली मुख्य सड़क बुरी तरह उखड़ गई है। जगह जगह गढ्डे और बजरी फैल गई है। खराब सड़क पर हादसों की आशंका को देखते हुए परेशान ग्रामीणों ने सड़क बनवाने को विधायक से शिकायत की है।

नगर से छह किमी की दूरी पर स्थित गांव की मुख्य सड़क उखड़ी है। सड़क पर अक्सर नालियों का पानी भर जाता है। जिससे सड़क पर कीचड़ नजर आता है। ऐसे में ग्रामीणों खासकर महिलाओं और बच्चों को निकलने में दिक्कत होती है। गांव के लोग कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से गांव की सड़क को पक्का कराने की गुहार लगा चुके हैं। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिससे गांव के लोग बदतर हालातों में जीने को मजबूर हैं। अब गांव के लोगों को सदर विधायक से उम्मीद है कि शायद वह गांव की मुख्य सड़क को पक्का करवा दें। इसी के चलते गांव के प्रधान कुंवर सिंह सहित मिथुन, कमलेश साहू, लक्ष्मीनारायण, चरण सिंह, रघुवीर ने सदर विधायक को अपने हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजकर समस्याओं से अवगत कराया है। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बताया कि गांव में सड़क की समस्या को लेकर शिकायत मिली है। वह अधिकारियों से बात करके गांव में शीघ्र ही पक्की सड़क बनवाने का प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी