सादगी व भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार

संवाद सहयोगी कोंच/माधौगढ़ आने वाले पर्व रामलीला नवरात्रि चेहल्लुम दशहरा को लेकर कोत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 11:05 PM (IST)
सादगी व भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार
सादगी व भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार

संवाद सहयोगी, कोंच/माधौगढ़ : आने वाले पर्व रामलीला, नवरात्रि, चेहल्लुम, दशहरा को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें कोरोना काल में भीड़ इकट्ठी न कर त्योहार मनाने की सलाह दी गई।

बैठक में एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए त्योहारों को सादगी से मनाया जाए। भीड़ एकत्रित न हो प्रतिमाओं को अपने घरों पर रखकर पूजा अर्चना करें। सीओ राहुल पांडेय ने कहा कि कानून का पालन करते हुए अपने-अपने पर्व मनाएं। बैठक में चेयरमेन सरिता वर्मा, कोतवाल इमरान खान, संजीव कटियार, गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष अजय रावत, प्रीति मिश्रा, जाहिद अली, शमसुद्दीन मंसूरी, फहीम काजी, सौरभ पुरवार, महावीर यादव, अमित राठौर मौजूद रहे।

माधौगढ़ संवाद सहयोगी के अनुसार गोहन थाने में एसडीएम शालिकराम की अध्यक्षता व सीओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें एसडीएम ने निर्देश दिए कि सभी त्योहार लोग सादगी व शांति के साथ मनाएं जिससे किसी को भी परेशानी न हो। इस दौरान गोहन थाना प्रभारी राजीव कुमार बैस, ईंटों चौकी प्रधान परमात्मा शरण त्रिपाठी, अतुल राजपूत, कृष्ण नारायण, वंशराज, जयवीर, दम्मू दीक्षित, कासिमपुर प्रधान परमात्मा शरण, सुनील, ताज आलम, श्याम सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी