'पक्षियों की प्रजातियों को बचाने का करना होगा प्रयास'

संवाद सहयोगी, कोंच : वन विभाग द्वारा आयोजित बर्ड वा¨चग कार्यक्रम में नगर के लोगों को पक्षियों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 11:46 PM (IST)
'पक्षियों की प्रजातियों को बचाने का करना होगा प्रयास'
'पक्षियों की प्रजातियों को बचाने का करना होगा प्रयास'

संवाद सहयोगी, कोंच : वन विभाग द्वारा आयोजित बर्ड वा¨चग कार्यक्रम में नगर के लोगों को पक्षियों की पहचान कराई गई तथा छात्राओं ने एक रैली निकाली।

शनिवार को धनुतालाब पर वन विभाग द्वारा बर्ड बा¨चग (बर्ड फेस्टिवल) कार्यक्रम के तहत लोगों को पक्षियों की जानकारियां दी गईं। वन क्षेत्रीय अधिकारी अंगद ¨सह चंदेल ने छात्राओं तथा लोगों को पक्षियों की विभिन्न जानकारियां एवं पहचान के कुछ गुर सिखाए और कई पक्षियों के नाम भी बताए। उन्होंने कहा कि हमारे यहां से पक्षियों की प्रजातियां बहुत हैं लेकिन धीरे धीरे वह समाप्त होती जा रही हैं। हमें अपने पक्षियों को बचाए रखना है, पक्षी भी हमारा वातावरण स्वच्छ बनाए रखते हैं। हमें उन्हें संरक्षित रखना होगा। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने बर्ड वा¨चग कार्यक्रम के तहत लोगों को पक्षियों के बारे में बताया। उन्होंने एक स्लोगन बोलते हुए कहा कि हम बचाएंगे मिलकर सब पक्षियों को जिससे न होगी वातावरण में कोई कमी। इस दौरान विद्यालय की वार्डेन वंदना वर्मा, वन दरोगा भागीरथ कुशवाहा, वन रक्षक राकेश कुमार, संतोष, दयासागर, साबिर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी