चुनाव में उपद्रव करने की आशंका वालों की बनाई जा रही सूची

जागरण संवाददाता उरई विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अराजकता न हो इसको लेकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 05:34 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 05:34 PM (IST)
चुनाव में उपद्रव करने की आशंका वालों की बनाई जा रही सूची
चुनाव में उपद्रव करने की आशंका वालों की बनाई जा रही सूची

जागरण संवाददाता, उरई : विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अराजकता न हो इसको लेकर बड़े स्तर पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। परिक्षेत्र में झांसी जनपद में अब तक 15 हजार एवं जालौन में 11 हजार लोगों को पाबंद किया जा चुका है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार ने चुनाव को सकुशल कराये जाने के लिए आपराधिक व्यक्तियों पर गुण्डा, गैंगस्टर, एनएसए, 107/116 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिसके तहत झांसी पुलिस ने 15,725, जालौन द्वारा 10,934 जबकि ललितपुर जनपद पुलिस ने 9,326 व्यक्तियों को पाबंद किया है। चेकिग के दौरान जनपद झांसी पुलिस द्वारा द्वार 2768980, जालौन पुलिस द्वारा 5594400 नकदी बरामद की गयी है। हालांकि इसके बावजूद अभी अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो पायी है। डीआईजी 17 बिदुओं पर कार्रवाई करने का निर्देश तीनों जनपदों के पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।

--------------------------

इन बिदुओं पर कार्रवाई करेगी पुलिस

- नोडल अधिकारी चुनाव व क्षेत्राधिकारी चुनाव प्रतिदिन चुनाव कार्यालय में बैठकर कार्य एवं दैनिक व एलओआर की समीक्षा करेगे एवं जिन शीर्षकों के अंतर्गत कार्रवाई विगत की अपेक्षा कार्रवाई कम है, उन्हे अग्रिम दिवसों में बढाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत करेंगे।

-जनपदों में आदर्श आचार संहिता के उपरांत शस्त्र जमा कराये जाने, निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने, कैश व मादक पदार्थ जब्त किये जाने की कार्यवाही की जाएगी। - विगत वर्षो में सामान्य निर्वाचनों (2010,2015 का प्रधानी चुनाव, 2017 का विधान सभा का चुनाव व 2019 का लोक सभा चुनाव) के दौरान घटित घटनाओं एवं उनमें संलिप्त व्यक्तियों की समीक्षा की जाएगी।

- आपराधिक तत्वों एवं चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर एवं उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी