27 ने खरीदे पर्चे, चार ने नामांकन पत्र किए दाखिल

जागरण संवाददाता उरई जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर लोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 12:06 AM (IST)
27 ने खरीदे पर्चे, चार ने नामांकन पत्र किए दाखिल
27 ने खरीदे पर्चे, चार ने नामांकन पत्र किए दाखिल

जागरण संवाददाता, उरई : जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर लोगों की निगाह है। भाजपा ने अभी कालपी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। सपा ने सूची जारी कर दी, लेकिन अब अटकल है कि दो टिकट बदले गए हैं। यही वजह है कि गुरुवार को नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के बारे में जानने के लिए हर किसी के मन में जिज्ञासा रही, लेकिन तीनों सीटों से तीन उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया जबकि 27 ने गुरुवार को पर्चा खरीदा।

विधानसभा क्षेत्र माधौगढ़

माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को डा. ब्रजेश सिंह, मवेंद्र सिंह, सुखराम सिंह, शीतल कुशवाहा बसपा, धीरेंद्र कांग्रेस, मूलशरण, कुं. हल्ली राजा निर्दलीय ने नामांकन पत्र खरीदा। जबकि माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक मूलचंद्र निरंजन ने गुरुवार को नामांकन पत्र का एक सैट दाखिल किया।

विधानसभा क्षेत्र कालपी

कालपी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विनोद चतुर्वेदी, राम बिहारी चंसौलिया, श्याम पाल, श्रीराम पाल, जीशान, राघव सपा, मोहम्मद रईस अहमद, मोनू सूद, महेश चंद्र त्रिवेदी, सौरभ सिंह ने पर्चा खरीदा। इनमें पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक उमाकांति, राजीव कुशवाहा ने नामांकन पत्र जमा भी कर दिए। कालपी से इस तरह कुल तीन नामांकन पत्र गुरुवार को दाखिल हुए।

विधानसभा क्षेत्र उरई

उरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महेंद्र कठेरिया, सतेंद्र प्रताप, सीताराम वर्मा, जीवन बाल्मीकि, प्रेमलता, जमुना दास बौद्ध, बालकराम, चौ. लग्घी राम, दीपा ने नामांकन पत्र खरीदे। केवल महेंद्र कठेरिया द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

सूचना अधिकारी को पुलिस ने रोका

नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट की कड़ी किलेबंदी की गई है। सभी मार्गों को वनवे कर दिया गया है। सूचना अधिकारी पंकज कुमार को ही पुलिस ने जिला परिषद के पास रोक लिया। पंकज ने अपना परिचय दिया, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उनको आगे नहीं बढ़ने दिया। बाद में उन्होंने अपर जिला निर्वाचन अधिकारी को फोन कर सूचना दी। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम से बात होने के बाद ही पंकज को पुलिस ने जाने दिया।

chat bot
आपका साथी