2179 पटरी दुकानदारों को मिलेगा स्थाई ठौर

जागरण संवाददाता उरई अस्थाई तौर पर सड़क किनारे दुकान लगाकर भरण पोषण करने वालों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 11:23 PM (IST)
2179 पटरी दुकानदारों को मिलेगा स्थाई ठौर
2179 पटरी दुकानदारों को मिलेगा स्थाई ठौर

जागरण संवाददाता, उरई : अस्थाई तौर पर सड़क किनारे दुकान लगाकर भरण पोषण करने वालों के लिए खुशखबरी है। जल्दी ही 2179 पटरी दुकानदारों को स्थाई ठौर मुहैया होगा। शहरी मिशन व नगरपालिका के तहत यह कार्य किया जा रहा है। फुटपाथ के दुकानदारों का चिन्हांकन हो चुका है। अब जल्दी ही प्रमाण पत्र व आई कार्ड वितरण की कार्रवाई की जाएगी।

शहर में बहुत से छोटे मोटे दुकानदार ऐसे हैं जिनके पास बैठने के लिए जगह नहीं है। मजबूरी में फुटपाथ किनारे दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। फुटपाथ पर दुकानें लगी होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही इसका असर यातायात पर भी पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए शहरी मिशन के तहत शहर के ऐसे दुकानदारों को चिन्हित किया जाना था जो फुटपाथ पर बैठकर व्यवसाय करते हैं। नगरपालिका के सहयोग से इस कार्य को किया जाना था। सर्वे का काम पूरा हो चुका है। कुल 2179 दुकानदार चिन्हित किए गए हैं जिनको स्थान मुहैया करवाया जाएगा। नगरपालिका से रिपोर्ट लेने के बाद शहरी मिशन प्रबंधक ने डिटेल इनमिटेशन प्लान (डीआईपी) तैयार करवा लिया है। जिसका एप्रूवल होना बाकी है। जल्दी ही आई कार्ड और प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।

दुकानदारों को नहीं देना होगा शुल्क

इस योजना के तहत किसी भी दुकानदार से किसी तरह का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा। पंजीकरण प्रमाण पत्र नगरपालिका निश्शुल्क उपलब्ध करवाएगी। जिससे कि किसी दुकानदार को परेशानी न हो।

पांच वर्ष का कराया जाएगा अनुबंध

नगरपालिका के कर निरीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि पटरी दुकानदारों को स्थान उपलब्ध करवाते समय पांच वर्ष का अनुबंध पत्र भी भरवाया जाएगा। किराया भी बहुत कम रखा जाएगा।

बोले मिशन प्रबंधक

पटरी दुकानदारों को जल्द स्थान मिल सके इसके लिए तेजी दिखाई जा रही है। कुछ काम बाकी रह गया है। जल्दी ही स्थान उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी।

विजय सिंह गौतम मिशन प्रबंधक

chat bot
आपका साथी