179 रिनिया रेलवे क्रासिग का गेट टूटा

उरई रिनिया रेलवे क्रासिग का गेट नंबर 179 टूट गय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:31 PM (IST)
179 रिनिया रेलवे क्रासिग का गेट टूटा
179 रिनिया रेलवे क्रासिग का गेट टूटा

उरई : रिनिया रेलवे क्रासिग का गेट नंबर 179 टूट गया। जिसकी वजह से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी आठ मिनट तक आउटर पर ही खड़ी रही। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक एससी अग्रवाल ने सिग्नल विभाग को सचना दी। इस मौक पर आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जासं एनसीआरएमयू ने किया विरोध प्रदर्शन

उरई : रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि अगर निजीकरण को जल्द से जल्द रोका जाए। नहीं तो रेलवे के कर्मचारी ट्रेन को चक्का जाम करने को मजबूर हो जाएंगे। जासं -------------------

ट्रेन से कटने आई महिला को आरपीएफ ने बचाया

उरई : ट्रेन से कटकर जान देने आई महिला को आरपीएफ ने रोता देख मौके पर जाकर पूछताछ की। इस दौरान मोहल्ला रामनगर निवासी रश्मि ने रोते मारपीट से क्षुब्ध होकर स्टेशन आ गई थी। इसके बाद आरपीएफ ने परिवारी जन को बुलाकर महिला को सौंप दिया गया। जासं

chat bot
आपका साथी