बैनामे से बचने को दे रहा धमकी, एसपी से शिकायत

जागरण संवाददाता, उरई : जमीनी विवाद में एक व्यक्ति द्वारा रुपये ले लिए गए। रुपये मिलने के बावजूद बैना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST)
बैनामे से बचने को दे रहा धमकी, एसपी से शिकायत
बैनामे से बचने को दे रहा धमकी, एसपी से शिकायत

जागरण संवाददाता, उरई : जमीनी विवाद में एक व्यक्ति द्वारा रुपये ले लिए गए। रुपये मिलने के बावजूद बैनामा करने से बचने के लिए अब वह रुपये देने वाले को धमका रहा है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

मोहल्ला नया राम नगर निवासी श्याम बाबू ने पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगेन को बताया कि उसने बाबूपुरा मौजे में एक जमीन का इकरारनामा खेड़ाकला निवासी देवेंद्र ¨सह से कराया था। इसके लिए 25 लाख रुपये रुपये इकरारनामे के समय दे दिए थे। सिर्फ एक लाख रुपये बैनामा के समय देने थे, लेकिन इसके बाद वह बैनामा करने से बचता रहा। कई बार नोटिस देने के बावजूद उसने बैनामा नहीं किया। बल्कि भाई रामजी रावत और गवाह जीतू सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। यह मामला झूठा होने के कारण पुलिस ने खारिज कर दिया। इसको लेकर 4 मई को देवेंद्र ने जीतू को फिर धमकी दी। श्यामबाबू का आरोप है कि 22 मई की रात 12 बजे देवेंद्र ने पटेल नगर निवासी अमित से रामजी रावत के फोन पर धमकी दी कि जमीन वापस कर दो अन्यथा जान से मार दिया जाएगा। उन्होंने एसपी से सुरक्षा की मांग करते हुए बताया कि इस मामले में न्यायालय में वाद दायर किया गया है।

chat bot
आपका साथी