बाबा साहेब ने दी समाज को नई दिशा

माधौगढ़, संवाद सहयोगी : संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनको भावभीनी श्रद्

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 06:51 PM (IST)
बाबा साहेब ने दी समाज को नई दिशा

माधौगढ़, संवाद सहयोगी : संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि कि बाबा साहेब ने समाज को नई दिशा देने का काम किया। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

मंगलवार को बड़ी माता मंदिर परिषद में बसपा के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर बाबा साहेब के चित्र पर फूल माला अर्पित कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री अकबर अली ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान की रचना कर बड़ा योगदान दिया है। वह समता मूलक समाज के पक्षधर थे। वह सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए संघर्ष करते रहे। पूर्व मंत्री चैनसुख भारती ने कहा कि डा. अंबेडकर समाज में समानता लाना चाहते थे। उनका मानना था कि कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। सब एक समान हैं। वह भेदभाव को कोई स्थान नहीं देते थे। उनके दिखाये रास्ते पर चलकर एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। संचालन जितेंद्र गौतम ने किया। इस मौके पर गिरीश अवस्थी, सिराजुद्दीन, सचिन पलरा, अनिल याज्ञिक, ¨चतामणि दोहरे, ¨पकू मिश्रा, प्रमोद राजावत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। दूसरी ओर अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। रामऔतार बौद्ध, र¨वद्र बौद्ध, प्रज्ञा शरण महासेरा, हरी ¨सह बौद्ध उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी