फुटपाथ पर कब्जे से राहगीर परेशान

कालपी, संवाद सहयोगी : कस्बे के लगभग अब सभी फुटपाथ दुकानदारों के कब्जे के शिकार हो चुके हैं। इसलिए पै

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 05:18 PM (IST)
फुटपाथ पर कब्जे से राहगीर परेशान

कालपी, संवाद सहयोगी : कस्बे के लगभग अब सभी फुटपाथ दुकानदारों के कब्जे के शिकार हो चुके हैं। इसलिए पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यवाही न होने से दुकानदारों को हौंसले बुलंद हैं। जिससे वे अपनी दुकानों का ज्यादातर सामान फुटपाथों पर ही सजाकर रखते हैं।

नगर के ठक्कर बापा मार्केट टरननगंज में सड़क किनारे बने फुटपाथ पर अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। इस फुटपाथ पर दोनों ओर दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगा रखी हैं। हालत यह हो गयी है कि जनता की सुविधा के लिए बनवाये गये फुटपाथों पर अब दुकानदारों का पूरी तरह से कब्जा हो चुका है। प्रशासन के आला अधिकारी भी जब कभी इसे हटवाने की कवायद करते हैं लेकिन एक दो दिन में ही इसकी इतिश्री कर ली जाती है जिससे दुकानदार इस पर अपना कब्जा समझते रहते हैं। फुटपाथ पर कब्जा हो जाने से अब राहगीर सड़क पर चलते हैं जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। आला अधिकारी चाहें तो फुटपाथ से कब्जा हट सकता है लेकिन इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

नागरिकों का दर्द

दुकानदारों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्हें नोटिस देकर फुटपाथ खाली कराया जाये जो दुकानदार खाली नहीं करता है उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाये। पप्पू

कस्बे में फुटपाथ बनने से सुंदरता बढ़ गयी थी और लोगों को तसल्ली थी कि अब नगर का विकास हो रहा है और सड़कों पर चलने से निजात मिलेगी लेकिन दुकानदार हैं कि इन पर हर समय कब्जा किये रहते हैं। राम शरण

नगर में फुटपाथ बनने से लगा था कि अब उन्हें सड़कों के किनारे नहीं चलना पड़ेगा जिससे दुर्घटनाएं भी कम होंगी लेकिन इन पर दुकानदारों के कब्जा कर लिया जिससे इनकी सार्थकता खत्म होती जा रही है। राज कुमार

कस्बे में फुटपाथों के निर्माण के बाद लोगों को सहूलियत मिल गयी थी। अब हालत यह है कि इनका नामोनिशान मात्र रह गया क्योंकि अब यह दुकानदारों की स्थायी संपत्ति बनकर रह गये हैं। गुड्डू महाराज

दुकानदार बोले

फुटपाथ पर दुकान लगाना छोटे दुकानदारों की मजबूरी बन गयी है क्योंकि वे दुकानों का किराया नहीं दे सकते हैं जिससे वे जहां जगह मिलती है अपनी दुकानें सजा लेते हैं और दो वक्त की रोटी की जुगाड़ में लगे रहते हैं। छोटे मिश्रा

अतिक्रमण एक विकराल समस्या हो चुकी है लेकिन सभी दुकानदार दुकानें आगे लगा लेते हैं तो मजबूरी में अन्य दुकानदारों पर फुटपाथ पर कब्जा करना पड़ रहा है। सभी को इससे अपनी दुकानें हटानी चाहिए। रिशू तिवारी

अगर फुटपाथों से सभी दुकानदारों को कब्जा दिया जाये तो सभी दुकानें दूर से ही दिखाई लेने लगेंगी और इससे ग्राहकों की आवक भी बढ़ेगी। हो सके तो फुटपाथों पर पूरी तरह से अतिक्रमण हटवा दिया जाये। केके पांडेय

अगर फुटपाथ से अतिक्रमण हटता है तो बड़े दुकानदारों का कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि वे वापस अपनी दुकान की जद में चले जायेंगे लेकिन छोटे दुकानदारों क सामने रोजी रोटी की संकट खड़ा हो जायेगा। डेल्टू गुप्ता

जिम्मेदार बोले

अतिक्रमण हटाओ अभियान जल्द चलाया जायेगा। जो भी दुकानदार फुटपाथ पर अतिक्रमण किये हुए पाया गया तो इस बार उनके खिलाफ कार्यवाही की प्रक्रिया अमल में लायी जायेगी। गोरेलाल शुक्ला, एसडीएम

कस्बे के फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाने के लिए अभियान चलाया जायेगा। पुलिस फोर्स के साथ इस अभियान की शुरूआत की जायेगी जो भी दुकानदार मनमानी करेगा उसके खिलाफ मामला पंजीकृत कराया जायेगा। महेंद्र ¨सह, सीओ

नगर पालिका प्रशासन ने इस बार पहले चेतावनी जारी कर अभियान की शुरूआत करने की रूपरेखा बनायी है। दुकानदारों को नोटिस जारी कर अभियान चलाया जायेगा और उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कमर अहमद, चेयरमैन

chat bot
आपका साथी