मानक पूरे फिर भी मान्यता पर संशय

उरई, जागरण संवाददाता : राजकीय मेडिकल कालेज में तृतीय सत्र की मान्यता के लिए आवश्यक मानकों को भले ही

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 06:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 06:31 PM (IST)
मानक पूरे फिर भी मान्यता पर संशय

उरई, जागरण संवाददाता : राजकीय मेडिकल कालेज में तृतीय सत्र की मान्यता के लिए आवश्यक मानकों को भले ही मेडिकल कालेज प्रशासन ने समय रहते पूरा कर लिया है परंतु इसके बावजूद अभी गतिरोध दूर नहीं हुआ है। 31 मई तक संशय दूर होने की उम्मीद है। हालांकि मेडिकल कालेज प्रशासन मान्यता को लेकर इस बार पूरी तरह से आशान्वित है।

विदित हो कि राजकीय मेडिकल कालेज में तृतीय सत्र की मान्यता को लेकर यहां से भेजी गई रिपोर्ट को दो बार एमसीआई खारिज कर चुकी है। 31 मई तक सीपीएमटी के नतीजों के बाद सीटों के आवंटन और अमुमोदित मेडिकल कालेजों के नाम का विवरण नेट पर डाल दिया जाएगा, लिहाजा मेडिकल कालेज प्रशासन को उम्मीद है कि 31 मई तक मान्यता को लेकर गतिरोध पूरी तरह से दूर हो जाएगा। अभी मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया मान्यता को लेकर संकेत नहीं दिया है। तृतीय सत्र में प्रायोगिक पाठ्यक्रम अधिक होता है, इस वजह से संसाधन पर चिकित्सा शिक्षकों के मानक पूरा होना अनिवार्य किया गया है। जिसे पूरा करने में मेडिकल कालेज प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सुरेश चंद्रा ने उम्मीद जाहिर की है कि सत्र के शुरू होने के पहले मान्यता मिल जाएगी। अगले पांच दिन में स्थित पूरी तरह साफ हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी