शैक्षणिक संस्थाओं ने भी जताई मतदाता जागरूकता की अलख

उरई, जागरण संवाददाता : मतदाता जागरूकता दिवस पर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों की ओर से ज

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 07:34 PM (IST)
शैक्षणिक संस्थाओं ने भी जताई मतदाता जागरूकता की अलख

उरई, जागरण संवाददाता : मतदाता जागरूकता दिवस पर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही मतदाता जागरूकता को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

पंडित घनाराम हरीराम महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शशिभूषण द्विवेदी के साथ शिक्षकों डा. सुनील कुमार, राम नरेश यादव, अल्पना सिंह, कीरथ सिंह व नितिन निगम ने जागरूकता रैली निकाली। साथ ही विद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ओवेंद्र कुमार प्रथम, रोहित परमार द्वितीय, राकेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनिल कुमार प्रथम, वंदना कुमारी द्वितीय, सरिता मौर्या तृतीय रहीं। इस दौरान डा. रामनरेश, डा. शशिभूषण द्विवेदी, अरुणकांत दुबे, आशू, कुलदीप शर्मा, मकसूद अहमद, राहुल दुबे, धर्मेद्र तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे। इसी के साथ शहीद भगत सिंह साइंस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवायोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विचार गोष्ठी हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रबंधक सुधीर अवस्थी ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग करके देश के समस्त मतदाता लोकतंत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। मतदाता ही देश हित में कार्य करने वाली सरकार का चयन करता है। इस मौके पर रेहान सिद्दीकी, कार्यक्रम अधिकारी डीपी सिंह, राजेंद्र सिंह, डा. दीपेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, राकेश तिवारी ने भी संबोधित किया। वहीं रज्जन देवी हेमंत कुमारी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाते एमडी आशीष मिश्रा ने कहा कि जातिवाद, धर्मवाद तथा वंशवाद से ऊपर उठकर राष्ट्र के प्रति एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन करना होगा। इस मौके पर डा. अनुज सिंह, डा. रामदेव सिंह, डा. महेंद्र वर्मा, दिनेश शर्मा, जितेंद्र दुबे, नीरज पांडेय, हरेंद्र सिंह, कुलदीप तिवारी, अखिलेश यादव, अभय शुक्ला, सुनील शुक्ला समेत कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी