देश की अखंडता के लिए संघर्ष करते रहे सरदार पटेल

उरई, जागरण संवाददाता : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। स

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 07:20 PM (IST)
देश की अखंडता के लिए संघर्ष करते रहे सरदार पटेल

उरई, जागरण संवाददाता : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। सुबह प्रभात फेरी निकली जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। पीली कोठी स्थित पटेल प्रतिमा पर डीएम ने माल्यार्पण किया। बाद में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया। वह राष्ट्र की अखंडता के लिए संघर्ष करते रहे।

शुक्रवार को सुबह सर्वोदय इंटर कालेज से रैली निकली जिसमें सरदार पटेल इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, सर्वोदय इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज व कई प्राथमिक स्कूलों के बच्चों ने सहभागिता की। प्रभात फेरी कालपी स्टैंड, अंबेडकर चौराहा, शहीद भगत सिंह चौराहा, घंटाघर, माहिल तालाब होते हुए पीली कोठी स्थित पटेल पार्क में समाप्त हुई। इस दौरान सरदार पटेल अमर रहें जैसे गगन भेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। जिलाधिकारी रामगणेश ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय के मैदान में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जद यू के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भइया जी ने की। मुख्य अतिथि सांसद भानु प्रताप वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ईमानदार और सिद्धांतों के पक्के थे। उनमें देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। उनका सपना था कि देश मजबूत होने के साथ तरक्की भी करे। ऐसे महापुरुषों के जीवन से सभी के प्रेरणा लेनी चाहिए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लंबरदार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल किसानों के प्रति संवेदनशील थे। उनका मानना था कि देश तभी खुशहाल होगा जब किसान खुश रहेगा। वह सादा जीवन उच्च विचार की धारणा रखते थे। अध्यक्षता कर रहे सुरेश निरंजन भइया जी ने कहा कि देश को आजाद कराने में सरदार पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांधी जी के साथ सभी आंदोलनों में हिस्सा लिया और जेल गये। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी, रामशरण निरंजन, शालिगराम निरंजन, सुशील निरंजन, अजयनाथ सिंह, मेवालाल निरंजन, रामप्रकाश निरंजन, बीएसए अजीत कुमार, जीआईसी प्रधानाचार्य मुन्नी लाल वर्मा, उर्विजा दीक्षित, लक्षमण दास बाबानी, युद्धवीर कंथरिया, हरेंद्र विक्रम सिंह, गिरीश चतुर्वेदी, हरिकिशोर गुप्ता उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में गोष्ठी आयोजित

सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष में कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। जिलाधिकारी रामगणेश ने माल्यार्पण करने के बाद कहा कि सरदार पटेल ने हैदराबाद और गोवा को देश में मिलाने का काम किया। उनका पूरा जीवन देश की सेवा में न्यौछावर हो गया। उनके जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरण लेनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि सरदार पटेल कुशल राजनीतिज्ञ थे। वह सच्चे देश भक्त थे।

chat bot
आपका साथी