युवती से दुष्कर्म का प्रयास, शिकायत पर अपहरण

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 08:52 PM (IST)
युवती से दुष्कर्म का प्रयास, शिकायत पर अपहरण

उरई, जागरण संवाददाता : कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम एंकों निवासी एक युवती के साथ गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपियों के खौफ से पीड़िता थाने जाने का साहस नहीं कर पायी। तीन दिन बाद वह पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने जा रही थी, तभी रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया और फरीदाबाद ले जाकर एक जगह बंधक बनाकर उससे जबरन शादी की। पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद उसने पुलिस में शिकायत की, लेकिन स्थानीय पुलिस ने उसके आरोपों को संजीदगी से नहीं लिया। इस मामले में आखिरकार घटना के 11 महीने बाद न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में दुष्कर्म की कोशिश और अपहरण की धाराओं में पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

ग्राम एंकों निवासी युवती का आरोप है कि 9 सितंबर 2013 को गांव के ही बृजेश, जीतू और संदीप ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, हालांकि उसके पुरजोर प्रतिरोध से आरोपी अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाए। जाते जाते तीनों उसे पुलिस में रिपोर्ट लिखाने पर जान से मारने की धमकी दे गए। तीन दिन तक वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कुठौंद थाना जाने का साहस नहीं कर पायी। चार दिन बाद 13 सितंबर को वह पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने ज रही थी, इसी दौरान उरई में जानकी पैलेस के पास से उसे आरोपी बंधक बनाकर गाड़ी में डालकर ले गए। कई दिन तक उसे फरीदाबाद में बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ जबरन शादी का दबाव बनाया। किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से छूटी और फिर मुकदमा दर्ज कराने के लिए उरई कोतवाली में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने उसके साथ हुई घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार उसे न्यायालय का सहारा लेना पड़ा, न्यायालय के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी