अपराध हुए तो नपेंगे थानाध्यक्ष

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 07:51 PM (IST)
अपराध हुए तो नपेंगे थानाध्यक्ष

उरई, जागरण संवाददाता : जिले में बढ़ते अपराधों के चलते मुख्य सचिव की बैठक में फजीहत होने के बाद अब पुलिस अधिकारी कार्यशैली में सुधार करने को मजबूर हुए हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने पुलिस लाइन में बैठक कर प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को मुख्य सचिव द्वारा कानून व्यवस्था में सुधार करने के संबंध में दिए गए आदेशों के बारे में बताया।

पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने बैठक के दौरान क्रमवार तरीके से थानाध्यक्षों से उनके द्वारा अपराधियों के खिलाफ की गई निरोधात्मक की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाई लाए जाए। किसी भी थाना क्षेत्र में में अपराध घटित हुआ तो थाना प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, लल्लन सिंह यादव, सीओ सिटी वंशराज यादव, सीओ कालपी संजय कुमार, सीओ जालौन कुलदीप सिंह, सीओ माधौगढ़ मनोज गुप्ता सभी प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी