वीडीओ की कमी पर जताई चिंता

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 07:51 PM (IST)
वीडीओ की कमी पर जताई चिंता

उरई, जागरण संवाददाता : ग्राम विकास अधिकारी संघ की रविवार को हुई बैठक में जनपद में 105 पदों के सापेक्ष 50 वीडीओ के कार्यरत होने पर चिंता जताई गई। साथ ही वर्ष, 2015 में यह संख्या 25 तक होने की संभावनाओं को देखते हुए संघ ने प्रदेश सरकार की उदासीनता पर भी नाराजगी व्यक्त की।

विकास भवन में संघ के कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों के स्थानांतरण का अधिकार सिर्फ जिला स्तरीय अधिकारियों को हैं, लेकिन कई खंड विकास अधिकारी अपने निजी स्वार्थो की वजह से उनका स्थानातंरण कर देते हैं, जोकि अनुचित है। इसके साथ ही जिले के कई ग्राम विकास अधिकारियों का माह जून का वेतन रोक दिया गया, जिससे उनके बच्चों की फीस जमा करने की दिक्कत आ रही है। इस मौके पर मनोज कुमार गौतम, संजीव गुप्ता, रामबरन सिंह, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, अश्विनी कुमार, अजय कुमार गुप्ता, प्रमोद सोनी, मनीराम शाक्यवार, मुन्नालाल, महेश चंद्र द्विवेदी व मनोज चतुर्वेदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी