सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ शातिर

संवाद सहयोगी, हाथरस : चोरी और उठाईगीरी की लगातार हो रहीं घटनाओं से सराफा कारोबारिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 12:37 AM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 12:37 AM (IST)
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ शातिर
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ शातिर

संवाद सहयोगी, हाथरस : चोरी और उठाईगीरी की लगातार हो रहीं घटनाओं से सराफा कारोबारियों में आक्रोश है। शनिवार को व्यापारियों ने घटनाओं को लेकर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा से फोन पर बात की। आशीष शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया, जिस पर सीओ सिटी सुमन कनौजिया भी सराफा बाजार पहुंचीं। व्यापारियों ने सुरक्षा मजबूत करने तथा दो दिन पूर्व में हुई घटना के पर्दाफाश की मांग की।

17 मई को सराफा बाजार में नुक्कड़ पर विनोद कुमार लहरा वालों की दुकान पर एक युवक सोने की चेन खरीदने पहुंचा था। युवक ने दो चेन अपने हाथ में लीं और मोबाइल पर बात करते हुए अचानक बाहर निकला और भाग गया। सराफ ने शोर भी मचाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस मामले की शिकायत कोतवाली सदर में की गई है। इधर शनिवार को विनोद कुमार को बाजार के ही एक दुकानदार ने बताया कि वारदात वाले दिन कुछ संदिग्ध युवक उनकी दुकान पर भी पहुंचे थे, जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। दुकानदार ने बताया कि उन युवकों की गतिविधियां भी संदिग्ध थीं। विनोद ने जब वह फुटेज देखी तो उन्होंने युवक को पहचान लिया। तब तक आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए। इन लोगों ने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को घटनाओं को बारे में बताया। आशीष शर्मा मौके पर पहुंचे तथा सराफ विनोद कुमार से बात की। यहां व्यापारी नेता मोहनलाल सराफ, शैलेंद्र सराफ आदि व्यापारी एकत्रित हो गए। आशीष शर्मा ने एसपी से बात की। थोड़ी देर बाद ही सीओ सिटी सुमन कनौजिया पहुंचीं। व्यापारियों ने उन्हें भी सीसीटीवी फुटेज दिखाई। सीओ ने फुटेज देखने के बाद व्यापारियों को घटना जल्द से जल्द खोलने का आश्वासन दिया। सराफ ने फुटेज पुलिस को दी है। इधर आशीष शर्मा ने भी अधिकारियों से व्यापारियों के लिए भय मुक्त माहौल बनाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी