पुल निर्माण के चलते आवागमन बाधित, लोग डीएम से मिले

डीएम से मिले कैलाशनगर श्रीनगर रमनपुर के लोग - तालाब चौराहे पर बन रहे पुल के कारण दिक्कत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 01:19 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:07 AM (IST)
पुल निर्माण के चलते आवागमन  बाधित, लोग डीएम से मिले
पुल निर्माण के चलते आवागमन बाधित, लोग डीएम से मिले

जागरण संवाददाता, हाथरस : तालाब चौराहे पर बन रहे रेलवे पुल के निर्माण के चलते कई मोहल्ले के लोग कैद होकर रह गए हैं। इस संबंध में मोहल्ले के लोग गुरुवार को डीएम से मिले और दर्द बयां किया। डीएम ने भरोसा दिलाया कि किसी को समस्या नहीं होने दी जाएगी।

बता दें कि तालाब चौराहे पर रेलवे पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल के आसपास कई मोहल्ले जिनमें कैलाशनगर और श्रीनगर के अलावा रमनपुर के हजारों की संख्या में परिवार रहते हैं। इन मोहल्लों का सबसे सरल रास्ता तालाब चौराहा से होकर था। मगर पिछले कई दिनों से रास्ते को बंद कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद के सभासद असलम बेग के साथ शाकिर, नवरत्न सिंह और दाऊदयाल के अलावा अन्य मोहल्लों के साथ डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार से मिले और बताया कि मोहल्ले के मरीज भी अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं क्योंकि अस्पताल वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। रेलवे को जितनी जरूरत हो उतना हिस्सा ही बंद किया जाय। बेवजह लोगों को परेशान न किया जाय। डीएम ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान कराएंगे।

chat bot
आपका साथी