आज होगा नामांकन का श्रीगणेश

गठबंधन से रामजी लाल सुमन व कांग्रस से त्रिलोकीराम करेंगे नामांकन ब्लर्ब- कलक्ट्रेट पर रहेगा सुरक्षा का पहरा दो सौ मीटर पहले ही रोक दिए जाएंगे वाहन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 01:11 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 01:11 AM (IST)
आज होगा नामांकन का श्रीगणेश
आज होगा नामांकन का श्रीगणेश

जासं, हाथरस : लोकसभा चुनाव के नामांकन में महज दो दिन बचे हैं। प्रक्रिया तो 19 मार्च को ही शुरू हो गई थी मगर नामांकन एक भी दाखिल नहीं हुए। हाथरस सुरक्षित सीट के लिए अब सोमवार से नामांकन पत्र दाखिल होंगे। सोमवार को गठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन और कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीराम दिवाकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

हाथरस सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा। सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन से रामजी लाल सुमन मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने दो दिन पहले ही त्रिलोकीराम दिवाकर को टिकट दिया है। इन दोनों प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन की घोषणा की है।

सियासी तामझाम को लेकर पुलिस प्रशासन ने यहां सुरक्षा का घेरा सख्त कर दिया है। कलक्ट्रेट से दो सौ मीटर पूर्व ही वाहनों के काफिलों को रोक दिया जाएगा। प्रत्याशी के साथ उनके प्रस्तावक व अनुमोदक ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत केवल पांच लोग ही प्रवेश कर पाएंगे। सुंदरबाग पर जुटेंगे सपाई

रामजीलाल सुमन के नामांकन के लिए हाथरस ही नहीं, आसपास के जिलों से भी समर्थकों को जुटाने की तैयारी की गई है। सभी को मथुरा रोड स्थित सुंदरबाग पर एकत्रित होने को कहा गया है। सोमवार को सुबह 11 बजे वे कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। कार्यालय पर जुटेंगे कांग्रेसी

कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीराम दिवाकर भी दलबल के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को आगरा रोड पर राधा-कृष्ण कृपा भवन कैंप कार्यालय पर बुलाया गया है। दिवाकर रविवार को दिल्ली गए और पार्टी कार्यालय से बी-सर्टिफिकेट प्राप्त किया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

प्रशासन की होगी अग्निपरीक्षा

तगड़ी तैयारी

-सोमवार व मंगलवार तक ही दाखिल हो सकेंगे नामांकन पत्र

-नामांकन दाखिल करने को आज रहेगा प्रत्याशियों की दबाव जासं, हाथरस : लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार व मंगलवार दो ही दिन दोपहर तीन बजे तक दाखिल हो सकेंगे। इन दोनों दिन प्रशासन की अग्निपरीक्षा होगी। अब तक 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। जिनमें से कई सोमवार को ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात तक प्रशासन ने तगड़ी तैयारी की है। मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक ही नामांकन दाखिल होंगे। यदि तीन बजे तक प्रत्याशी नामांकन कक्ष में प्रवेश करने से वंचित रह गए तो उनका नामांकन दाखिल नहीं होगा।

प्रशासन ने भीड़ के दबाव को देखते हुए सोमवार व मंगलवार को अतिरिक्त फोर्स के भी इंतजाम किए हैं, जिससे कहीं कोई अप्रिय स्थिति न बने। इनपर देना होगा ध्यान :

नामांकन पत्र के साथ आय-व्यय, संपत्ति का ब्योरा समेत, आपराधिक रिकार्ड भी बताना होगा। इसके बाद ही नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी। डीएम कक्ष में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी। नामांकन के पहले दिन 19 मार्च को छह लोगों ने व 22 मार्च को गठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन, भाजपा से अंजुला, मंजू दिलेर ने भी नामांकन पत्र खरीदा है। रिजर्व मजिस्ट्रेटों की तैनाती

कलक्ट्रेट परिसर में दो बैरियर समेत प्रत्याशियों को 11 बैरियर पार करने के साथ त्रिस्तरीय सुरक्षा से होकर निकलना होगा। प्रत्याशियों के वाहनों के काफिले 200 मीटर दूर ही रोके जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ही 162 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नामांकन स्थल पर लगी है। इसके अलावा रिजर्व मजिस्ट्रेट भी दोनों दिन तैनात रहेंगे। वर्जन -

आज व कल भीड़ बढ़ने की आशंका है। दो दिन नामांकन पत्र खरीदने वालों व नामांकन पत्र दाखिल करने वालों का दबाव रहेगा। पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। आयोग के निर्देशानुसान दोपहर तीन बजे तक जो पहुंचेगा उसका ही नामांकन पत्र दाखिल होगा।

डॉ. अशोक कुमार शुक्ला, एडीएम, उपजिला निर्वाचन अधिकारी

chat bot
आपका साथी