'विष्णु की हरकतों से तंग आकर की हत्या'

संवाद सहयोगी, हाथरस : सादाबाद के उस्मानगंज इलाके में हुई टै्रक्टर चालक की हत्या के मामल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 11:30 PM (IST)
'विष्णु की हरकतों से  तंग आकर की हत्या'
'विष्णु की हरकतों से तंग आकर की हत्या'

संवाद सहयोगी, हाथरस : सादाबाद के उस्मानगंज इलाके में हुई टै्रक्टर चालक की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक की पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या का शक जताते हुए तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपित की गिरफ्तारी की है। उसने पुलिस को बताया कि विष्णु की हरकतें गलत थीं तथा शराब के नशे में वह कुछ भी कर बैठता था। इसलिए आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी। सीओ योगेश कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस में घटना का पर्दाफाश किया।

टै्रक्टर चालक विष्णु सारस्वत (29) पुत्र राकेश सारस्वत निवासी प्रकाश नगर की हत्या शनिवार देर रात हुई थी। मृतक की पत्नी ज्योति ने उमेश पचौरी निवासी बौहरे का बांस, ओमवीर उर्फ हनुमान पुत्र कुमरपाल निवासी सुनीता एन्क्लेव तथा कृष्णा निवासी कूपा गली, सादाबाद को नामजद किया था। ज्योति का आरोप है कि टै्रक्टर मालिक उमेश पचौरी के कहने पर विष्णु टै्रक्टर लेकर काम पर चला गया। रात आठ बजे तक जब विष्णु घर नहीं पहुंचा तो ज्योति ने उमेश को कई बार फोन किया लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके दो घंटे बाद ही विष्णु के परिजनों को विष्णु की हत्या की सूचना मिली। एफआइआर में महिला ने हत्या का कारण पति के अवैध संबंध बताए। ज्योति का आरोप है कि एक आरोपित की बेटी से विष्णु के संबंध थे, जिसके कारण घटना को अंजाम दिया गया है।

इधर, रात को ही सादाबाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने सुबह तक ओमवीर उर्फ हनुमान को उसके घर से दबोच लिया। सीओ योगेश कुमार ने बताया कि शराब के नशे में भला-बुरा कहने पर विष्णु की हत्या की गई। आरोपित ओमवीर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि विष्णु ने उसकी पत्नी के साथ नशे में गलत हरकत की थी। यही नहीं जब वह उसे घर छोड़ने जा रहा था तो उसने गाली-गलौज की। इससे बौखला कर वह घटना को अंजाम दे बैठा। पहले धक्का मारा तथा इसके बाद ईंट से उसके चेहरे पर प्रहार कर दिए। सीओ ने बताया कि विष्णु पहले चोरी के मामले में जेल जा चुका है। प्रेस कान्फ्रेंस में सीओ ने बताया कि फिलहाल ओमवीर ने शेष दोनों आरोपितों की भूमिका की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन संभव है कि वह उन्हें बचा रहा हो। इसलिए मामले की जांच की जा रही है तथा उनकी भी तलाश है। वार्ता के दौरान एसएचओ केपी ¨सह, एसआई इजहार अहमद भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी