तमंचा दिखाकर युवक से बदमाशों ने बाइक लूटी

वारदात - लूट का शिकार युवक गांव से अपनी बहन के घर आ रहा था पल्हावत - ऊंचा गांव के निकट दोनों जनपदों के बॉर्डर पर दिया घटना को अंजाम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 12:57 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 06:03 AM (IST)
तमंचा दिखाकर युवक से   बदमाशों ने बाइक लूटी
तमंचा दिखाकर युवक से बदमाशों ने बाइक लूटी

संस, हाथरस : राया क्षेत्र के गांव से सादाबाद क्षेत्र के गांव पल्हावत में अपनी बहन के घर आ रहे अपाचे बाइक सवार युवक से राया मार्ग पर बॉर्डर के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बाइक लूट ले गए। लूट के शिकार युवक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सीमा पर हुई वारदात को मथुरा जनपद की दिखाकर पहले टरकाना चाहा, लेकिन बाद में कोतवाली पुलिस के पहुंचने पर युवक से घटना के संबंध में जांच पड़ताल की।

मथुरा जनपद के थाना राया के गांव नगला भगा निवासी दिनेश कुमार पुत्र रामबाबू बुधवार की शाम करीब चार बजे अपने घर से सादाबाद राया मार्ग स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव पल्हावत आ रहा था। जैसे ही वह दोनों जनपदों के बॉर्डर के निकट पहुंचा लघुशंका लगने पर उसने बाइक साइड में खड़ी करके चाबी निकालकर खेत के किनारे लघुशंका का करने लग गया। इसी बीच युवक के अनुसार सादाबाद की ओर से एक बाइक पर तीन युवक आए उनमें से एक युवक ने उस पर तमंचा तान दिया और बाइक की चाबी मांगी। तमंचे को देखकर उसने बाइक की चाबी निकाल कर दे दी। एक बदमाश उसकी बाइक लेकर राया की तरफ चला गया उसके साथ दूसरी बाइक पर सवार दोनों बदमाश भी चले गए। उसने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने मामला मथुरा का होने पर डालने की कोशिश की। जब उसने बताया कि घटना ऊंचा गांव बरी के निकट हुई है तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

chat bot
आपका साथी