मोबाइल फोन से ही खुला जीशान के कत्ल का राज

सर्विलांस टीम की मदद से हाथरस गेट पुलिस ने आरोपित को दबोचा राहगीर ने आक्रोश में आकर मारपीट के दौरान कर दी थी हत्या

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 01:17 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 01:17 AM (IST)
मोबाइल फोन से ही खुला  जीशान के कत्ल का राज
मोबाइल फोन से ही खुला जीशान के कत्ल का राज

जागरण संवाददाता, हाथरस : ई-रिक्शा चालक जीशान की हत्या का राज उसके ही मोबाइल फोन ने खोल दिया। घटना किसी साजिश का परिणाम नहीं थी, बल्कि एक राहगीर ने ही आक्रोश में आकर मारपीट के दौरान उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि हाथरस गेट के इंस्पेक्टर जितेंद्र दीखित ने रुहेरी तिराहे से शनिवार को दीपक उर्फ दीपू पुत्र हरीशंकर निवासी गांव संभर, थाना गंगाघाट (उन्नाव) हाल निवासी चिरंजी का नगला, लक्ष्मीनगर (मथुरा) को गिरफ्तार किया। 25 जनवरी की सुबह गांव हतीसा पर पोखर में जीशान पुत्र कल्लू खां का शव मिला था। एएसपी ने बताया कि दीपक ने शहर तक आने के लिए ई-रिक्शा बुक किया था। उसे जल्दी थी, लेकिन जीशान फोन पर बात करते हुए धीरे-धीरे चल रहा था। इस लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। हतीसा पुल के नीचे ही इनमें मारपीट हुई। मारपीट में दीपक ने जीशान का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हड़बड़ाहट में वह जीशान को पोखर में डालकर मोबाइल लेकर मथुरा भाग गया था। इसके बाद हाथरस गेट पुलिस व सर्विलांस प्रभारी सुधीर राघव को घटना में लगाया गया। एएसपी ने बताया कि जीशान का मोबाइल भी आरोपित से बरामद कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी