रिश्वतखोरी में सादाबाद के एसएसआइ निलंबित

हाथरस : पुलिस अधीक्षक सुशील घुले पिछले कुछ दिनों में फुल फॉर्म में हैं। लापरवाही व भ्रष्टाचार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 12:35 AM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 12:35 AM (IST)
रिश्वतखोरी में सादाबाद  के एसएसआइ निलंबित
रिश्वतखोरी में सादाबाद के एसएसआइ निलंबित

हाथरस : पुलिस अधीक्षक सुशील घुले पिछले कुछ दिनों में फुल फॉर्म में हैं। लापरवाही व भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त रवैया अपना रहे हैं। मंगलवार को रिश्वत लेने के मामले में दो पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के बाद बुधवार देर रात विवेचना में लापरवाही व रिश्वत मागने के मामले में एसएसआइ सादाबाद विपिन यादव को निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि पिछले साल के मुकदमा संख्या 859/17 में अभी तक इनके द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की गई है। यह मामला धोखाधड़ी का था। इसके अलावा अपराध संख्या 627/17 में विवेचना खत्म करने के नाम पर इनके द्वारा रिश्वत मागी गई। यह मामला फिरौती के लिए अपहरण, बंधक बना कर रखना व लूट का है। इस अभियोग में पर्याप्त साक्ष्य संकलित किए बिना आरोप पत्र प्रेषित कर दिया गया। दोनों मामलों की शिकायत एसपी से हुई थी तथा पुख्ता साक्ष्य भी दिए गए थे। एसपी ने मामले की जाच कराई तथा दोषी साबित होने पर देर रात विभागीय कार्रवाई की।

chat bot
आपका साथी