ध्वजारोहण से रामलीला का आगाज

संस, हाथरस : हनुमान गली स्थित हनुमान मंदिर में ध्वज पूजन के बाद शोभायात्रा व ध्वजारोहण के साथ रामलीला महोत्सव का आगाज हो गया। मंचन दो अक्टूबर से शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:58 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:58 AM (IST)
ध्वजारोहण से रामलीला का आगाज
ध्वजारोहण से रामलीला का आगाज

संस, हाथरस : हनुमान गली स्थित हनुमान मंदिर में ध्वज पूजन के बाद शोभायात्रा व ध्वजारोहण के साथ रामलीला महोत्सव का आगाज हो गया। मंचन दो अक्टूबर से शुरू होगा।

ध्वज पूजन व ध्वजारोहण शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, संयोजक मुकेश दीक्षित, सहसंयोजक सुधीर पचौरी, कमेटी अध्यक्ष भोला यादव, पुनीत राज पचौरी, पवन गौतम, राजीव लोचन उपाध्याय, गो¨वद शर्मा, भुल्लो गुरु व आकाश पचौरी ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना व भगवान राम की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा के दौरान नगर के प्रमुख चौराहों पर धर्मध्वज फहराया गया। इस दौरान दिनेश शर्मा, गिरीश पचौरी, केके दीक्षित, पप्पन पहलवान, संजीव उपाध्याय, कुंजबिहारी शर्मा, गोपाल शर्मा, राकेश उपाध्याय, रमेश ब्रह्मचारी, अनिल बौहरे, बिरजो गुरु आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी