राधारानी की शोभायात्रा में झूम उठे श्रद्धालु

सासनी और सिकंदराराऊ में धूमधाम से मनाया गया राधाष्टमी पर्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 12:23 AM (IST)
राधारानी की शोभायात्रा में झूम उठे श्रद्धालु
राधारानी की शोभायात्रा में झूम उठे श्रद्धालु

संवाद सूत्र, हाथरस : सासनी में श्री महिला हरी संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में आयोजित श्रीराधारानी जन्मोत्सव के क्रम में सोमवार को कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। राधा रानी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्रीमदभागवत कथा के समापन के बाद देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। दोपहर को भागवत कथा के दौरान आचार्य राघव जी महाराज ने श्रीराधारानी जन्मोत्सव की कथा रोचक ढंग से सुनाई तथा पालकी मंदिर परिसर से शुरू होकर मोहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ़ राजमार्ग, शहीद पार्क बस स्टैंड एवं कमला बाजार, ठंडी सडक से होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर नरेश अग्रवाल, मंजू अग्रवाल के अलावा पूर्व चेयरमैन चित्रा वाष्र्णेय, नरेन्द्र वाष्र्णेय, उत्तम वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।

सिकंदराराऊ : नगर में राधाष्टमी के मौके पर ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में सास्कृतिक कार्यक्त्रम का आयोजन हुआ जिसमें शानदार प्रस्तुति देकर छात्राओं ने मन मोह लिया। समूचा प्रागण राधे-राधे के जयकारों से गूंजने लगा। कार्यक्त्रम का शुभारम्भ समाजसेवी जगतवर्ती पाठक, हरपाल सिंह यादव एवं शिक्षक नेता कृष्णकात कौशिक ने दीप प्रज्वलित करके के किया। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी तत्पश्चात ब्रजगीतों पर प्रस्तुति देने का क्त्रम शुरू हुआ। कार्यक्त्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी ने की तथा संचालन प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने किया।

इस अवसर पर हाजी जहीरूद्दीन पीरजादा, मेवाराम बघेल, वीके नागर, रामप्रकाश प्रजापति, श्रीगोपाल शर्मा, गिरजा शकर उपाध्याय, श्रीकृष्ण दीक्षित, चेतनशर्मा, डा. सोएब चौधरी, शरद शर्मा, दिनेश शर्मा, राकेश यादव, प्रतीक भारद्वाज, अनुज पुण्ढीर, योगिता सैनी, अनुपम तौमर शिवानी, अनम अंसारी, श्रीकृष्ण दीक्षित, रितिक पाण्डेय, शशाक दीक्षित, शिवहरी शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी