बूलगढ़ी में बढ़ी सियासी सरगर्मी, पुलिस तैनात

एससी युवती पर जानलेवा हमला मामले में अब भीम आर्मी सफाई मजदूर संघ ने दिया ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 12:55 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 12:55 AM (IST)
बूलगढ़ी में बढ़ी सियासी सरगर्मी, पुलिस तैनात
बूलगढ़ी में बढ़ी सियासी सरगर्मी, पुलिस तैनात

संवाद सहयोगी, हाथरस : चंदपा के गांव बूलगढ़ी में युवती पर जानलेवा हमले के मामले में अब सियासत तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दल पीड़िता को न्याय दिलाने का दावा कर रहे हैं। सियासी सरगर्मी बढ़ती देख मंगलवार को पीड़िता के घर पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। इस बीच भीम आर्मी सहित कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।

14 सितंबर की शाम को बूलगढ़ी निवासी युवती पर गांव के ही युवक ने तब जानलेवा हमला किया था, जब युवती अपनी मां के साथ घास लेने खेत पर गई थी। युवती का अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। गांव के ही संदीप ठाकुर पुत्र गुड्डू के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने तीन दिन पूर्व ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को विवेचना के आधार पर छेड़छाड़ की धारा बढ़ा दी गई। मंगलवार को भीम आर्मी से सचिव आंबेडकर सहित अन्य पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। सामाजिक संगठन से जुड़े लोग भी एसपी के यहां पहुंचे, जहां पीड़ित परिवार के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा। मांग रखी गई है कि पीड़िता का मेडिकल कराया जाए, शेष आरोपितों को तत्काल हिरासत में लिया जाए, पीड़िता की नाजुक स्थिति को देखते हुए किसी अच्छे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए। चंदपा पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है, किसी अन्य थाने को जांच सौंपी जाए। इधर पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। 24 घंटे पुलिसकर्मी पीड़िता के घर के बाहर मौजूद रहते हैं। प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आरोपितों की गिरफ्तारी के अलावा पीड़ित को न्याय दिलाने की बात पुलिस अधीक्षक से कही। एसपी से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने बूलगढ़ी जाकर पीड़िता के स्वजनों से बातचीत की। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री दीपक कुमार, उपाध्यक्ष योगी जाटव, सचिव मोनिदर सूद वाल्मीकि, सचिव मुकेश धनगर, संगठन सचिव संजीव शर्मा, पूर्व मेयर प्रत्याशी मोहन सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य कमल किशोर आनंद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के सचिव योगेश जाटव, अध्यक्ष कुलदीप सिंह और कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य मौजूद रहे। मुआवजे की रखी मांग

वाल्मीकि समाज के सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से वार्ड नंबर 21 के सभासद अजयराज को सामाजिक संघर्ष के लिए संयोजक नियुक्त किया है। इसकी जानकारी स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार डब्बू ने दी। जिलाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही प्रतिनिधि मंडल पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा से मिलेगा। जिलाध्यक्ष ने मांग की है कि पीड़िता को सरकार से 50 लाख की आर्थिक मदद दी जाए। सरकारी आवास और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जिलाध्यक्ष ने पत्र पालिकाध्यक्ष को भेजा है। बूलगढ़ी प्रकरण में सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई

जासं, हाथरस : चंदपा थाना क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी के प्रकरण में पुलिस ने विवेचना के बाद सामूहिक दुष्कर्म की धारा भी बढ़ा दी है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने कुल चार लोगों को नामजद किया है। इनमें एक आरोपित संदीप को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं पीड़ित किशोरी और मां का ऐसा वीडियो जारी हुआ है, जिसमें दोनों गंभीर आरोप लगा रही हैं। इसमें दुराचार, जीभ काटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

मंगलवार को सामाजिक संगठनों के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर दुष्कर्म की धारा जोड़ने की मांग की थी। इस घटना की विवेचना सीओ सादाबाद कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को पीड़िता के बयान लिए। एसएचओ डीके वर्मा ने बताया कि विवेचना अधिकारी सीओ सादाबाद ब्रह्म सिंह के निर्देश पर इस मामले में सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ा दिया है। 14 सितंबर को यह घटना हुई थी। पुलिस ने जानलेवा हमला और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया था। पीड़िता का अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। उसकी गर्दन व जीभ में चोटें हैं। सोमवार को इस मामले में दबाव के चलते पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा बढ़ाई थी।

chat bot
आपका साथी