एससी-एसटी एक्ट में संशोधन का विरोध

संसू, हाथरस : एससी-एसटी एक्ट में हाल ही में किए गए संशोधन के विरोध में गाव सिंधौली में पूर्व प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 12:27 AM (IST)
एससी-एसटी एक्ट में  संशोधन का विरोध
एससी-एसटी एक्ट में संशोधन का विरोध

संसू, हाथरस : एससी-एसटी एक्ट में हाल ही में किए गए संशोधन के विरोध में गाव सिंधौली में पूर्व प्रधान मायादेवी चौहान के आवास पर बैठक कर इसका पुरजोर विरोध किया गया। साथ ही अक्रूर इंटर कालेज हाथरस के प्रधानाचार्य को एससी-एसटी एक्ट में फंसाने तथा गाव पांयदापुर के विद्यालय में तैनात यशवीर सिंह चौहान पर झूठा मुकद्दमा दर्ज कराने की निंदा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद शर्मा ने तथा संचालन कवि अतुल चौहान ने किया। किसान नेता निशात चौहान ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट समाज को तोड़ने का काम कर रहा है। अक्रूर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। इसी प्रकार हसायन ब्लाक के पायदापुर गाव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाचार्य यशवीर सिंह चौहान को पाक्सो एक्ट तथा एससी-एसटी एक्ट में फंसाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। सवर्ण समाज के अध्यापकों पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं। छात्राओं से छेड़छाड़ कर अभद्रता करने वाला अध्यापक दोषी था, लेकिन षड्यंत्र के तहत यशवीर सिंह पर भी उन्हीं धाराओं पर मुकद्दमा दर्ज किया गया, जो सोची समझी साजिश है। पूर्व प्रधान मायादेवी चौहान ने कहा कि हमेशा एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग सवर्ण समाज को निशाना बनाने के लिए किया गया है। केन्द्र सरकार के कदम के बाद स्थिति और ज्यादा विकराल हो जायेगी। ऐसे काले कानून को समाप्त करना चाहिए। यदि शीघ्र ही संजीव शर्मा एवं यशवीर सिंह से झूठे मुकदमे को नही हटाया गया तो सवर्ण समाज आदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक में नीरज चौहान, सानुज चौहान, विक्की पण्डित, दीपक तिवारी, अभिषेक ठाकुर, गजेन्द्र सिंह, अनुज कुमार, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी