दो हिस्सों में बंटी ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

कपलिंग टूटने के कारण हुई घटना आनंद विहार से भुवनेश्वर जा रही थी ट्रेन बड़ा हादसा टला अवरोध हाथरस जंक्शन के पास ट्रेन में आई खराबी 30 मिनट तक खड़ी रही इससे पहले साहिबाबाद में कपलिंग खुला था जिसे जुगाड़ से जोड़ा था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 12:34 AM (IST)
दो हिस्सों में बंटी ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
दो हिस्सों में बंटी ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, हाथरस : आनंद विहार से भुवनेश्वर जा रही ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12820) शुक्रवार की सुबह हाथरस जंक्शन के पास दो हिस्सों में बंट गई। कपलिंग टूटने से इंजन एसी की बोगियों के साथ अलग हो गया। बड़ा हादसा तो टल गया मगर इससे नान स्टाप ट्रेन के यात्रियों में दहशत दौड़ गई। सूचना पर रेलवे अधिकारियों के साथ टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची। कपलिंग जोड़ने में करीब तीस मिनट लगे। इसके बाद ट्रेन को धीमी गति से आगे रवाना किया गया।

ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह सात बजकर नौ मिनट पर आनंद विहार से रवाना हुई। सबसे पहले कपलिंग खुलने से साहिबाबाद स्टेशन के पास यह ट्रेन दो हिस्सों में बंटी। पता चला कि इंजन से चार एसी कोच और पेंट्रीकार के बीच कपलिंग खुला था। वहां रेलवे की तकनीकी टीम ने कपलिंग को जुगाड़ से जोड़कर रवाना कर दिया, मगर हाथरस जंक्शन निकलते ही धौरपुर क्रॉसिग के पास 10 बजकर 40 मिनट पर यह ट्रेन फिर दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का इंजन करीब 200 मीटर आगे चला गया। दोबारा ऐसी स्थिति देख मुसाफिरों ने उतरकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के अलावा रेलवे के अधिकारी पहुंच गए। दो हिस्सों में बंटी ट्रेन का परीक्षण करने पर पता चला कि जिस कपलिंग को जुगाड़ से जोड़कर साहिबाबाद में आगे बढ़ा दिया गया है, वह टूट गया है। हाथरस जंक्शन के टेक्निकल स्टाफ ने यहां कपलिंग को बदला। इस काम में करीब 30 मिनट लगे। इसके बाद संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन 11 बजकर 10 मिनट पर भुवनेश्वर के लिए रवाना की गई। रेलवे अफसरों का दावा है कि इस दौरान दिल्ली-हावड़ा ट्रैक बाधित नहीं हुआ, क्योंकि उस वक्त किसी गाड़ी के आने का समय नहीं था। अगर अन्य गाड़ियों के आने का समय होता तो निश्चित रूप से पूरी लाइन बाधित होती। वर्जन -

ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कपलिंग खुल जाने के कारण दो हिस्सों में बंट गई थी। टेक्निकल टीम भेजकर उसे ठीक कराकर आगे की ओर से रवाना कर दिया गया। इस संबंध में च्वाइंट नोट टूंडला में बनाया गया है।

-पवन कुमार, स्टेशन अधीक्षक हाथरस जंक्शन

chat bot
आपका साथी