स्ट्रीट लाइट से जगमगाएंगे पालिका के नए इलाके

सीमा विस्तार क्षेत्रों में लगाई जाएंगी स्ट्रीट लाइट स्ट्रीट लाइट का कार्य करेगी डबल ईईसीएल कंपनी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 01:02 AM (IST)
स्ट्रीट लाइट से जगमगाएंगे  पालिका के नए इलाके
स्ट्रीट लाइट से जगमगाएंगे पालिका के नए इलाके

संस, हाथरस : सीमा विस्तार के बाद प्रकाश व्यवस्था को लेकर पालिका के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। इसमें करीब 15 ग्रामों के 40 प्वाइंट्स पर सर्वे कर चिह्नांकन किया। यहां शीघ्र ही डबल ईईसीएल कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी।

नगर पालिका टीम अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में सीमा विस्तार में शामिल हुए ग्रामों में सर्वे करने के लिए पहुंची। मंगलवार को टीम में शामिल कंपनी के इंजीनियर ने चिह्नाकंन किए गए स्थानों पर निशान लगाते हुए उन्हें अपनी पत्रावलियों में दर्ज किया। टीम ने अलीगढ़ रोड, तमनागढ़ी, दयानतपुर, बाइपास, लहरा रोड, कान्हा विहार, वसुंधरा कालोनी सहित करीब 15 क्षेत्रों में 40 प्वाइंट्स चिह्नित किए। इसमें चौराहा, तिराहा व सड़कों व गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। लाइट लगने के बाद यह ग्रामीण क्षेत्र दूधिया रोशनी से जगमगाने लगेंगे। पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद गंगवार ने बताया कि सीमा विस्तार के बाद ग्रामीणों को भी लगना चाहिए कि पालिका ने विकास कार्य शुरू करा दिया है। इसीलिए चरणबद्ध तरीके से प्रकाश व्यवस्था के साथ विकास कार्याें की शुरुआत की जा रही है। इस टीम में एई डंबर सिंह, देवेंद्र कुमार, योगेश भारद्वाज, सत्यवीर सिंह, नैयर आजम आदि थे। आवेदन 11 तक जमा करें

जासं, हाथरस : जनपद में उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है। स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष की नियुक्ति हो गयी है। लोक अदालत में कार्य करने के लिए जनपद न्यायालय या कलक्ट्रेट न्यायालय से सेवानिवृत्त तीन कर्मचारी एक पेशकार, एक आशुलिपिक एवं एक चपरासी की नियुक्ति संविदा के आधार पर दो वर्ष के लिये की जानी है। ऐसे कर्मचारी जिनकी आयु 65 वर्ष से कम है। अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस कार्यालय में पंजीकृत डाक से या सीधे 11 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। साक्षात्कार 15 दिसंबर को दोपहर 11 बजे से होगा।

chat bot
आपका साथी