लवकुश कालोनी में पोल की दरकार

दो सौ मीटर दूर है पोल, निजी केबिल से लेना पड़ा कनेक्शन लोगों ने विभाग के स्थानीय अधिकारियों से की शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:43 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:43 AM (IST)
लवकुश कालोनी में पोल की दरकार
लवकुश कालोनी में पोल की दरकार

संवाद सहयोगी, हाथरस : जलेसर रोड पर स्थित लवकुश कॉलोनी के लोग काफी समय से विद्युत पोल व लाइन के अभाव से परेशान हैं। विद्युत पोल दो सौ मीटर दूर है। घरों तक लाइन खींचने की मांग अरसे से की जा रही है।

भाजपा सरकार बनने के बाद बिजली के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। चाहे सौभाग्य योजना के जरिए लोगों को विद्युत कनेक्शन देने की बात हो या ओटीएस योजना का लाभ। जलेसर रोड पर गणेश मंदिर के सामने लवकुश कॉलोनी में करीब दो दर्जन मकानों में रह रहे लोगों को किसी योजना का लाभ नहीं मिला। लोगों को करीब दो सौ मीटर दूर विद्युत पोल से अपनी केबिल से बिजली लेनी पड़ रही है। आए दिन बंदर विद्युत केबल खराब कर देते हैं। फॉल्ट होने पर परेशानी झेलनी पड़ती है। कॉलोनी के अखिलेश अग्रवाल ने गली में विद्युत पोल व लाइन खिंचवाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय में जाकर कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उच्च अधिकारियों ने भी गंभीरता से नहीं लिया। लोगों की पीड़ा

मैं काफी समय से इस कालोनी में रह रही हूं। गली में पोल व लाइन डालने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई आजतक नहीं हुई।

-रजनी देवी दूर से केबिल खींचकर आपूर्ति लेनी पड़ी है। आए दिन बंदर केबिल तोड़ देते हैं। फाल्ट से खतरा बना रहता है। परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

-प्रेमचंद्र विभागीय अधिकारियों के चक्कर काटते-काटते परेशान हो गया हूं। समस्या का समाधान नहीं हो रहा, जबकि प्रदेश सरकार बेहतर विद्युत व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्ध है।

-प्रदीप कुमार वर्जन-

मामला मेरी संज्ञान में नहीं है। यदि लवकुश कॉलोनी के रहने वाले लोगों को कोई दिक्कत है तो वे मेरे कार्यालय में आकर मुलाकात कर सकते हैं। समाधान करा दिया जाएगा।

-आदित्य पांडेय, एक्सईएन, प्रथम हाइडिल

chat bot
आपका साथी