जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान : डीएम

आरपीएम कॉलेज के मैदान पर शुरू हुई डीएलएड प्रशिक्षुओं की प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 01:54 AM (IST)
जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान : डीएम
जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान : डीएम

संवाद सहयोगी, हाथरस : तीन दिवसीय द्वितीय जिला स्तरीय डीएलएड प्रशिक्षण खेलकूद प्रतियोगिता 2019 का आयोजन आरपीएम कॉलेज में हुई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर खेलों का उद्घाटन किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डीएम ने कहा कि हमारे जीवन में खेलकूद का महत्वपूर्ण स्थान है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें खेलकूद को अभिन्न अंग के रूप में अपनाना होगा। सरकार ने फिट मूवमेंट, इंडिया लांच किया था। इसका ध्येय अधिक से अधिक लोगों को खेलों से जोड़ना था। 41 कॉलेजों में से मात्र 08 कॉलेजों के डीएलएड के छात्र एवं छात्राएं खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं। अगले सत्र में और अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करें। आरपीएम महाविद्यालय की छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

इससे पहले डीआइओएस सुनील कुमार ने बैज लगाकर डीएम का स्वागत किया। संरक्षक उमा शंकर शर्मा ने प्रतीक चिह्न भेंट किया।

यह रहे उपस्थित :

डायट प्राचार्य ऋचा गुप्ता, प्रवक्ता सुधीर कुमार, पूर्व बीएसए/वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट धीरेन्द्र कुमार यादव, डायट प्रवक्ता नीलम दिनकर, अतुल वर्मा, सुजित सिंह, आरपीएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा और विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह रहे परिणाम

100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में डाइट हाथरस के सूरज सिंह प्रथम, मिथिलेश द्वितीय, आरपीएम कॉलेज के नितिन निमेश तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में डाइट हाथरस के मिथिलेश प्रथम, मां रामवती महाविद्यालय के नवीन कुमार द्वितीय तथा मां रामवती महाविद्यालय के धीरज कुमार तृतीय रहे। गोला फेंक बालिका वर्ग में आरपीएम कॉलेज की श्वेता चौधरी प्रथम, भिवानी शर्मा द्वितीय व निभा उपाध्याय डाइट हाथरस तीसरे स्थान पर रहीं। खो-खो प्रतियोगिता में डाइट हाथरस की टीम प्रथम व आरपीएम की दूसरे स्थान पर रही। क्रिकेट के प्रथम मैच में आरपीएम की टीम ने माया इंस्टीट्यूट को हरा दिया। गोला फेंक में विवाद

बालक वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में दस खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम तीन स्थान में शामिल खिलाड़ी को लेकर विवाद हो गया। आरोप था कि खिलाड़ी डीएलएड प्रशिक्षु नहीं है। इसके कारण परिणाम की घोषणा नहीं की गई। अब उस खिलाड़ी का डाटा डायट से निकलवाया जाएगा। इस मामले में डायट प्राचार्या ऋचा गुप्ता का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी